रायपुर। कारगिल विजय दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार भी अग्निवीरों को पुलिस विभाग में आरक्षण देगी। साथ ही कई विभागों में इन अग्निवीरों को प्राथमिकता देगी। इसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है।(CM Sai on Agniveer)
सीएम ने किया ट्वीट
सीएम विष्णुदेव साय ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “छत्तीसगढ़ राज्य के अग्निवीर जब भारतीय सेना में अपनी सेवा के पश्चात वापस आएंगे तो छत्तीसगढ़ सरकार इन नौजवानों को पुलिस सेवा में आरक्षक, वन सेवा में वन रक्षक और जेल प्रहरी इत्यादि पदों में प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी।” (CM Sai on Agniveer)
जल्द जारी होंगे आवश्यक दिशा-निर्देश
सीएम साय ने आगे लिखा, “अग्निवीरों को इसके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश हमारी सरकार शीघ्र ही जारी करने जा रही है।”(CM Sai on Agniveer)
BSF, CISF में होने वाली भर्तियों में अग्रिवीरों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण, मोहन सरकार का बड़ा ऐलान
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया फैसला
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कारगिल विजय दिवस पर एक बड़ा फैसला लिया है। जिसमें अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों BSF और CISF में होने वाली भर्तियों में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। जिसके बाद बीजेपी शासित राज्य एक के बाद एक घोषणाएं कर रहे हैं। इसी के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का ऐलान किया है। जिसके बाद से अग्निवीरों में खुशी की लहर है।