भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि श्रीलंका और बांग्लादेश के जैसी ही भारत में भी हालात बनने वाले हैं। पूर्व मंत्री ने कहा, ‘छह महीने पहले श्रीलंका की जनता प्रधानमंत्री के घर में घुसी। फिर बांग्लादेश में यही हुआ। अब भारत का नंबर है।’
दरअसल, सोशल मीडिया (Sajjan Singh Verma) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो मंगलवार को इंदौर में नगर निगम घोटाले के खिलाफ हुए कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान का है।
MP पर मेहरबान मानसून, डेढ़ महीने की बारिश में पूरा हुआ ढाई महीने का कोटा
वीडियो में सज्जन सिंह वर्मा कहते नजर आ रहे हैं, ‘दो दिन से टीवी पर देख रहे हो बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री आवास में घुस गई। राष्ट्रपति भवन में घुस गई। याद रखना नरेंद्र मोदी जो जनता सड़क पर हिलोरें ले रही हैं, एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों के कारण तुम्हारे प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएगी और कब्जा कर लेगी।’
सज्जन सिंह वर्मा की तरह ही कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने भी बांग्लादेश के मुद्दे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान खुर्शीद ने कहा था कि ऊपर से भले ही सब कुछ ठीक लग रहा हो, लेकिन बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी बन सकते हैं।
वहीं सज्जन सिंह वर्मा के इस बयान पर अब राज्य की सियासत भी गरमा गई है। सत्ताधारी दल बीजेपी ने इस बयान को लेकर कांग्रेस और सज्जन सिंह पर जमकर निशाना साधा है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, ‘हमारे साथ और बाद में आजाद हुए देशों में लोकतंत्र की हालत क्या हो गई है? बांग्लादेश का घटनाक्रम सब जानते हैं। पाकिस्तान 14 अगस्त को आजाद हुआ, उसके बगल वाले श्रीलंका की हालत देखें। ये हालत इसलिए हो रही है, क्योंकि वहां समाज में चेतना जागृत करने के लिए राष्ट्रवादी दलों का अभाव है।’
वहीं बीजेपी के मध्यप्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने एक्स पर वीडियो शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, नाम सज्जन, सोच दुर्जन! कांग्रेस के नफरती पूर्व मंत्री
सज्जन सिंह वर्मा कह रहे हैं- “नरेंद्र मोदी, एक दिन जो जनता आज सड़क पर हिलोरे ले रही है वह तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुसकर कब्जा कर लेगी”।
दंगे प्रेमी कांग्रेसी लगता है कि ये भूल गए कि भारत की 140 करोड़ जनता ने ही श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है और मध्यप्रदेश सहित 11 राज्यो से कांग्रेस का सफाया किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की अवधारणा पर चलते हैं और नफरत फ़ैलाने वालों को धूल चटाना भी अच्छे से जानते हैं।
आप जिस जनता को बरगला रहे हैं उसी जनता ने आपको चुनाव में हराकर घर में बिठा दिया है, क्योंकि वो भी आपके नापाक मंसूबे जानती है और उसे कभी पूरा नहीं होने देगी। यही फर्क है राष्ट्रवादी और राष्ट्रविरोधियों में !
नाम सज्जन, सोच दुर्जन!
कांग्रेस के नफरती पूर्व मंत्री @sajjanvermaINC कह रहे हैं- “नरेंद्र मोदी, एक दिन जो जनता आज सड़क पर हिलोरे ले रही है वह तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुसकर कब्जा कर लेगी”।
दंगे प्रेमी कांग्रेसी लगता है कि ये भूल गए कि भारत की 140 करोड़ जनता ने ही… pic.twitter.com/vhJyouYO7N
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) August 7, 2024