MP में सामान्य से ज्यादा बारिश, आने वाले तीन दिन भीगेंगे ये जिले

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस बार मानसून मेहरबान है। मानसून (MP Weather Alert) के एक्टिव होने के बाद से लेकर अब तक राज्य में सीजन की 70 फीसदी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 26.1 इंच पानी बरस चुका है, जबकि गिरना 22.5 इंच चाहिए था। भोपाल और जबलपुर समेत जिले के 11 जिलों में सीजन का 80 फीसदी पानी बरस चुका है। सबसे ज्यादा 40 इंच बारिश मंडला में हुई है।

भोपाल पहुंचे ओलिंपिक विनर विवेक सागर, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

मौसम विभाग (MP Weather Alert) के मुताबिक रविवार को राज्य के 7 जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं। वहीं आने वाले तीन दिन प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग के मुताबिक 15 अगस्त से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे एक बार फिर प्रदेश में जोरदार बारिश का दौर शुरू होगा।

रविवार को राज्य के पूर्वी भाग में आने वाले जिले पन्ना, सतना, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने ग्वालियर में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

विभाग के मुताबिक 12 से लेकर 14 अगस्त तक प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश होने की संभावना नहीं हैं। इस दौरान भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत राज्य के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान बैतूल जिले में सबसे ज्यादा पौन इंच बारिश हुई। इसके अतिरिक्त सतना, सीधी, भोपाल, धार, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, पचमढ़ी, रायसेन, रतलाम और उज्जैन में भी बारिश हुई।

डैम हुए लबालब

एमपी में पिछले डेढ़ महीने से हो रही अच्छी बारिश के चलते अधिकांश डैम 80 प्रतिशत से ज्यादा भर चुके हैं। बड़े डैमों में वॉटरलेवल बढ़ने से इनके गेट खोल दिए हैं जिससे अतिरिक्त पानी को बाहर निकाला जा सके। कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा समेत कई डैम के गेट खुल चुके हैं। हालांकि, बारिश पर ब्रेक लगने की वजह से ज्यादातर डैम के गेट बंद कर दिए गए हैं।

गुरुवार को नर्मदापुरम के तवा डैम के गेट खोले गए हैं। इस सीजन में यह तीसरा मौका है जब डैम के गेट खोले गए हैं। डैम का वॉटर लेवल 1161.50 फीट हो गया था। डैम के 5 गेट खोलकर 1598 क्यूबिक मीटर/सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है। बता दें कि एमपी में सीजन की 65 फीसदी ( 25.4 इंच) बारिश हो चुकी है। यह सामान्य आंकड़े 21. 4 इंच से करीब 4 4 इंच ज्यादा है।

 

 

शहर चुने