सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक हैरान करने वाला मामला (Chhattisgarh Crime News) सामने आया है। जहां एक पति ने शक के चलते अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। दोनों के बीच शुक्रवार की रात इसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। जिसके बाद शनिवार के तड़के सो रही पत्नी के सिर पर उसने एक के बाद एक कई वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला (Chhattisgarh Crime News) सीतापुर थाना क्षेत्र में आने वाले वंदना के दलदलीपुरा का है। पुलिस पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि पत्नी का कैरेक्टर ठीक नहीं था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। इसके साथ ही उसने कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।
सुकमा पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता, 5 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, झीरम घाटी हमले में थी शामिल
क्या है मामला?
राजकुमारी मांझी उम्र 25 साल शुक्रवार की रात शराब पीकर घर आया था। जिसके बाद पत्नी लक्ष्मी से उसका विवाद हुआ था। इसके बाद लक्ष्मी अपने बच्चों के साथ सोने चली गई थी।
इसके बाद सुबह तड़के करीब 4 बजे राजकुमार ने गहरी नींद में सो रही अपनी पत्नी लक्ष्मी के सिर और पीठ पर लाठी से हमला कर दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के समय घर में दंपति के अलावा उनके तीनों बच्चे भी थे, जो दूसरे कमरे में सो रहे थे।
सुबह जब बच्चे सोकर उठे, तो अपनी मां को खोजते हुए कमरे में पहुंचे, जहां लक्ष्मी मृत अवस्था में पड़ी थी। इसके बाद बच्चों ने अपने दादा-दादी को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना पर सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप जॉन लकड़ा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौजूद आरोपी पति को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) के तहत एक्शन लिया है। पुलिस ने तीनों बच्चों की परवरिश के लिए उन्हें दादा-दादी को सौंप दिया।