Rakhi World Record: इंदौर के नाम एक और उपलब्धि, खजराना गणेश को भेंट की गई सबसे बड़ी राखी, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी ने एक बार फिर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाया है। इस बार रक्षाबंधन पर खजराना गणेश को विश्व की सबसे बड़ी राखी भेंट की गई। इस राखी के लिए पिछले 10 दिनों से तैयारी चल रही थी। अब इस राखी को गिनीज बुक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया। यह राखी 169 वर्गफीट यानी 13 बाय 13 फीट की है। राखी की डोर 101 मीटर की है।(Rakhi World Record)

15 कलाकारों ने 10 दिन में तैयार की है राखी

श्री विघ्नहर्ता गणेश भक्त समिति के संस्थापक राजेश बिड़कर और राहुल शर्मा के नेतृत्व में इस राखी को 15 कलाकारों ने 10 दिन में तैयार किया है। ये समिति 7 साल से गणेशजी को राखी भेंट करती आ रही है, जिसे हर साल एक फीट बढ़ाया जाता है। सातवीं बार इस तरह की राखी का निर्माण किया गया है। समिति ने सबसे पहले 7 बाय 7 की राखी का निर्माण कर खजराना गणेश को अर्पित किया था।(Rakhi World Record)

जन्माष्टमी तक मंदिर में ही रखी जाएगी राखी

इस बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम को भी आमंत्रित किया था। ये राखी रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक भक्तों के दर्शन के लिए खजराना गणेश मंदिर में ही रखी जाएगी। जहां भक्त अपनी राखी लाकर इस बड़ी राखी की डोर पर बांध सकते हैं। इस दौरान राखी बांधने वाले भक्तों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। राखी में उन 10 नियमों का भी जिक्र किया गया है, जिसे हम सभी को अपने जीवन में पालन करना चाहिए।(Rakhi World Record)

मोहन सरकार की तबादला नीति का ड्राफ्ट तैयार, कैबिनेट की मंजूरी के बाद होंगे ट्रांसफर

राखी में 10 नियमों का भी जिक्र

इन नियमों में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, अपने आसपास स्वच्छता रखें, वायु प्रदूषण नियंत्रित करें, वर्षा जल का संरक्षण करें, वन्य जीवों को बचाएं, बिजली बचाएं, प्लास्टिक का उपयोग न करें, पेड़ काटना बंद करें, कागज बर्बाद न करें और खाना बर्बाद न करें। आने वाले वर्षों में राखी में और भी खास परिवर्तन किए जाएंगे। यह सभी नियम इसमें शामिल हैं।

शहर चुने