स्टूडेंट की कॉन्टैक्ट लिस्ट पाकिस्तान से हैक, मांगे 35 लाख रुपये, न देने पर वायरल किए एडिटेड वीडियो

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला (Pakistani Whatsapp Hackers) सामने आया है। जहां एक 24 साल के इंजीनियरिंग छात्र और उसके दो दोस्त व परिचित डॉक्टर दंपति की फोटो को एडिट कर वायरल कर दिया है। पीड़ित छात्र के पास पाकिस्तान के नंबर एक कॉल आया था, जिसमें उससे 35 लाख रुपये मांगे थे।

स्टूडेंट द्वारा पैसे न देने पर आरोपी ने उसके एडिटेड अश्लील फोटोज (Pakistani Whatsapp Hackers) उसके कॉन्टैक्ट लिस्ट के नंबरों पर भेज दिए। इसके बाद पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत पुलिस में की।

रतलाम स्थित ऑक्सीजन प्लांट में बड़ा हादसा, केमिकल मिक्सिंग के दौरान हुआ Blast, 4 कर्मचारी घायल

वॉट्सऐप से आया था कॉल

पीड़ित छात्र का नाम ऋषि वाजपेयी है। उसने पुलिस में की अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास 16 अगस्त को पाकिस्तान के नंबर से वॉट्सएप काल आया था। नंबर पर प्रोफाइल इमेज पुलिस की थी जिसे देखकर उसने फोन उठा लिया था। कॉलर ने फोन पर कहा, ऋषि तुमने 35 लाख रुपए का लोन लिया था, उसे अब तक क्यों नहीं चुकाया? सेटलमेंट के लिए 280 यूके पाउंड (करीब 20 हजार रुपए) दे दो। बाकी पैसे बाद में दे देना।’ इसके बाद ऋषि ने लोन न लेने की बात कहकर फोन रख दिया था।

कॉन्टैक्ट लिस्ट की हैक

कॉल आने के दो दिन बाद ऋषि की कॉन्टैक्ट लिस्ट हैक हो गई। पैसे न देने पर आरोपी ने ऋषि की प्रोफाइल पिक्चर से उसका फेस काटकर महिला के साथ एडिट कर लगा दिया। उसके बाद उसने ये अश्लील फोटो उसके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट के सभी नंबरों पर भेज दिया। वह यहीं नहीं रुका उसने ऋषि की कॉन्टैक्ट लिस्ट में से उसके दोस्त और परिचित डॉक्टर दंपति की व्हाट्सएप डीपी को भी एडिट कर उसे वायरल कर दिया।

आरोपी ने ऋषि के नंबर से उन सभी को अश्लील फोटोज भेजे। उनको कॉल कर उनसे रुपए मांगे। न देने पर उनकी एडिटेड फोटो वायरल करने की धमकी दी। आरोपी ने डॉक्टर दंपति के फोटो पोर्न स्टार्स के साथ, मुस्लिम युवक की फोटो हिंदू युवती के साथ और नेता दोस्त की फोटो भी पोर्न स्टार्स के साथ लगाई। इसके बाद ऋषि ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। वहीं पुलिस का कहना है कि यह डिजिटल अरेस्ट और सेक्सटॉर्शन से अलग तरह का मामला है।

 

शहर चुने