दमोह में पलटी श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 4 की मौत, 20 घायल, दर्शन के लिए जा रहे थे बड़े जटाशंकर 

दमोह। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात मध्यप्रदेश के दमोह में भीषण सड़क हादसा (Damoh road accident) हो गया। जिले से बड़े जटाशंकर का दर्शन करने छतरपुर जा रही श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

कलयुगी मामा ने की बर्बरता की हदें पार, 3 साल की भांजी को गला रेत कर उतारा मौत के घाट

चार की मौत

हादसा फतेहपुर गांव (Damoh road accident) के पास का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले चार लोगों में से हेमेंद्र आदिवासी (10) और छोटी बाई (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं, लक्ष्मण आदिवासी (17) और गंजली बहू (50) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक जिले के घूघश गांव से ग्रामीणों का एक जत्था छतरपुर स्थित बड़े जटाशंकर धाम दर्शन के लिए जा रहा था। इस दौरान फतेहपुर गांव के पास चढ़ाई पर ट्रैक्टर-ट्रॉली का अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से हटा अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से 8 की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्रशासन से मिली आर्थिक मदद

हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर सुधीर कोचर घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजन को 25-25 हजार और घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया।

कलेक्टर ने बताया, ‘घूघश के रहने वाले मनु राजगौड़ ने कुछ दिन पहले ही नया ट्रैक्टर खरीदा था। मान्यता के मुताबिक, परिजन नया वाहन खरीदने पर तीर्थ स्थान पर दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। हालांकि, मनु राजगौड़ इनके साथ नहीं थे। वे किसी काम से गांव में ही रुके थे।’

कैबिनेट मंत्री ने जताया दुख

पथरिया क्षेत्र से विधायक और मोहन यादव सरकार में पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटेल ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मेरी विधानसभा क्षेत्र पथरिया के ग्राम घूघश से जटाशंकर जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से 4 लोगों की असमय मृत्यू होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायलों शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगतों की आत्मा को शांति दें।’

 

शहर चुने