President in Ujjain: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वच्छता मित्रों का किया सम्मान, सीएम मोहन यादव भी रहे मौजूद

उज्जैन। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्वच्छता मित्रों के सम्मान समारोह में पहुंचीं। जहां उन्होंने सफाई मित्र रश्मि, शोभा बाई, अनिता बाई समेत अन्य को सम्मानित किया। इसके बाद राष्ट्रपति ने उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन रोड का भूमिपूजन किया।(President in Ujjain)

“रेटिंग के हिसाब से दिए जाएंगे रुपए”

इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में स्वच्छता कर्मचारियों को केंद्र सरकार द्वारा उनके शहर को दी गई रेटिंग के हिसाब से रुपए दिए जाएंगे। जिस शहर की रेटिंग एक हो उसके सभी सफाईकर्मियों को एक हजार रुपए, दो रेटिंग वालों को दो हजार रुपए। उज्जैन को तीन रेटिंग मिली है, इसलिए यहां के सफाईकर्मियों को 3 हजार रुपए दिए जाएंगे।(President in Ujjain)

उज्जैन आने वाली 10वीं राष्ट्रपति हैं द्रौपदी मुर्मू

द्रोपदी मुर्मु उज्जैन आने वाली देश की 10वीं राष्ट्रपति हैं। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से पहले रामनाथ कोविन्द, प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल, केआर नारायणन, शंकरदयाल शर्मा, आर वेंकटरमन, ज्ञानी जेल सिंह, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद उज्जैन आ चुके हैं।(President in Ujjain)

29 मई 2022 को आए थे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

दरअसल, ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के दर्शन की अभिलाषा और अखिल भारतीय कालिदास समारोह की ख्याति देश के राष्ट्रपति को उज्जैन की ओर आकर्षित करती आई है। पिछली बार 29 मई 2022 में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द आए थे। उनके साथ पत्नी सविता और बेटी स्वाति भी आईं थीं।(President in Ujjain)

भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

वो अपने विवाह की 48वीं वर्षगांठ से एक दिन पहले कालिदास संस्कृत अकादमी में रखे अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए थे। तीनों ने महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह से ज्योतिर्लिंग महाकाल का अभिषेक-पूजन भी किया था।

शहर चुने