उज्जैन। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। जहां उन्होंने उज्जैन में सफाई मित्रों को सम्मानित किया। साथ ही 1962 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले उज्जैन-इंदौर सिक्सलेन मार्ग का भूमिपूजन भी किया।(Droupadi Murmu Visit)
“स्वच्छता ही देश को बना सकती है स्वस्थ और विकसित”
राष्ट्रपति ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत और विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी आगे बढ़ें। स्वच्छता ही देश को स्वस्थ और विकसित बना सकती है। भारत का एक-एक व्यक्ति इस कार्य में सहयोग करे और सब मिलकर देश को विकसित राष्ट्र बनाएं।(Droupadi Murmu Visit)
“स्वच्छता के क्षेत्र में एमपी ने निभाई है अग्रणी भूमिका”
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ने शहरी और ग्रामीण स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई है। मध्य प्रदेश के अनेक शहरों को सफाई के लिए सुरक्षित शहर घोषित किया गया है। इंदौर निरन्तर 7वीं बार देश का स्वच्छतम शहर घोषित हुआ है। भोपाल स्वच्छतम राजधानी बना है। इन सब कार्यों के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र हैं।(Droupadi Murmu Visit)
“बाबा महाकाल की दिव्य नगरी है अवन्तिका”
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि अवन्तिका बाबा महाकाल की पवित्र, दिव्य और पावन नगरी है। गुप्तकाल भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग रहा है और उस समय उज्जैन भारत का महत्वपूर्ण नगर था। यहां संस्कृति और सभ्यता की प्राचीन परम्परा है। राष्ट्रपति ने कहा कि आज से 2000 वर्ष पहले उज्जैन परिवहन व्यवस्था का उत्कृष्ट केन्द्र था। यह अन्तरराष्ट्रीय व्यापार का केन्द्र भी था।(Droupadi Murmu Visit)
“बाबा महाकाल, अवन्तिका नगरी और पवित्र शिप्रा नदी को प्रणाम”
महाकवि कालिदास ने मेघदूत में उज्जयिनी की विशालता और भव्यता का अदभुत चित्रण किया है। देवलोक में जो महत्व अल्कापुरी नगरी का है, वही महत्व पृथ्वी पर उज्जैन नगरी का बताया गया है. मैं बाबा महाकाल, अवन्तिका नगरी और पवित्र शिप्रा नदी को प्रणाम करती हूं।(Droupadi Murmu Visit)
मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रशंसा
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि उज्जैन और प्रदेश में आधुनिक विकास के अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। उज्जैन में आज उज्जैन-इन्दौर सिक्सलेन मार्ग का भूमिपूजन किया गया है। यहां विक्रम उद्योगपुरी मेडिकल डिवाइसेस पार्क बनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में एक्सप्रेस-वे और एलीवेटेड कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। इन सभी के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रयास सराहनीय हैं।(Droupadi Murmu Visit)
“देशव्यापी जन-अभियान बन गया स्वच्छता”
साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत में स्वच्छता देशव्यापी जन-अभियान बन गया है। स्वच्छता अभियान के द्वितीय चरण में वर्ष 2025 तक हमें देश में सम्पूर्ण स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल करना है। देश में खुले में शौच से पूर्णत: मुक्ति और सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य होगा। महात्मा गांधी के स्वच्छता के आदर्श को हमें पूरा करना है। मैंने स्वयं अपने कैरियर की शुरूआत स्वच्छता के कार्यों से की। मैं नगर परिषद में उपाध्यक्ष थी और वार्डों में जा-जाकर स्वच्छता के लिए कार्य करती थी और लोगों को जागरूक करती थी। देशवासियों में आज स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है। मध्य प्रदेश के कई शहर ‘वॉटर+’, ‘ओडीएफ++’ के रूप में पुरस्कृत हुए हैं।(Droupadi Murmu Visit)
प्रसिद्ध पंडवानी गायिका तीजन बाई की बिगड़ी तबीयत, इलाज में लगी डॉक्टरों की टीम
“सफाईकर्मी अग्रिम पंक्ति के स्वच्छता योद्धा”
राष्ट्रपति ने कहा कि सफाईकर्मी अग्रिम पंक्ति के स्वच्छता योद्धा हैं। उन्हें सम्मानित कर मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। हम सफाईकर्मियों की सुरक्षा, गरिमा और कल्याण को सुरक्षित करेंगे। देश में मेन होल को समाप्त कर अब मशीन होल बनाए जा रहे हैं। सफाईकर्मियों को लाभान्वित करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। मध्य प्रदेश ने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।