त्योहारी सीजन में रेलवे ने दी राहत, बिलासपुर जोन में चलेंगी 6 स्पेशल ट्रेनें

बिलासपुर। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर यात्रा का प्लान बना रहे लोगों को रेलवे की ओर से राहत भरी खबर आई है। रेलवे ने पैसेंजर्स को कंफर्म सीट उपलब्ध कराने के लिए देश में 519 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। जिनमें से 6 ट्रेनें बिलासपुर रेल मंड की हैं। ये ट्रेनें 1 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर तक चलेंगी। (Chhattisgarh News)

नवरात्र-दीपावली और छठ पूजा के लिए हजारों लोग अपने गृह राज्य जाते हैं। जिस वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है और कई दिनों पहले से ही टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती है। इसी को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। (Chhattisgarh News)

नवरात्र पर श्रद्धालुओं के लिए आई बुरी खबर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 ट्रेनें हुई कैंसिल, देखें लिस्ट

बिलासपुर जोन की 6 स्पेशल ट्रेनें

  • गोंदिया – सांतरागाछी दुर्गा पूजा स्पेशल (08893), 2 फेरे के लिए गोंदियां से 4 और 9 अक्टूबर को चलेगी।
  • सांतरागाछी-गोंदिया (08894), दो फेरे के लिए सांतरागाछी से 5 और 10 अक्टूबर को संचालित होगी।
  • गोंदिया-छपरा छठ पूजा स्पेशल (08895) दो फेरे के लिए गोंदिया से 3 व 4 नवंबर को चलाई जाएगी।
  • छपरा-गोंदिया (08896) 4 व 5 नवंबर को चलेगी।
  • गोंदिया-पटना, छठ पूजा स्पेशल, (08897), 2 फेरे के लिए गोंदियां से 3 और 4 नवंबर को चलेगी।
  • पटना- गोंदिया (08898), दो फेरे के लिए पटना से 4 व 5 नवंबर को चलाई जाएगी।

हालांकि इससे पहले डेवलपमेंट के नाम पर रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 ट्रेनों को 30 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच कैंसल कर दिया गया है। इनमें ज्यादातर ट्रेनें बिलासपुर-कटनी रूट की हैं, जो 12 दिन तक रद्द रहेंगी।

ये 26 ट्रेनें हुईं कैंसिल

  • 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तकबिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
  • एक से 12 अक्टूबर तक इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस
  • 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
  • 2 से 12 अक्टूबर तक भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 2 से 11 अक्टूबर तक जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस
  • 3 से 12 अक्टूबर तक अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस
  • 1 से 9 अक्टूबर तक बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस
  • 2 से 10 अक्टूबर तक रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 4, 7, 9, 11 अक्टूबर को रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
  • 5, 8, 10 और 12 अक्टूबर को चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल
  • 3, 7, 10 अक्टूबर को लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस
  • 4, 8 और 11 अक्टूबर को रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस
  • 4, 8 और 11 अक्टूबर को दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
  • 5, 9 और 12 अक्टूबर को निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 6 एवं 8 अक्टूबर को दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस
  • 7 और 9 अक्टूबर को कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 6अक्टूबर को दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
  • 7अक्टूबर को अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 3 और 10 अक्टूबर को दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस
  • 5 व 12 अक्टूबर को नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 3 से 11 अक्टूबर तक चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल
  • 3 से 11 अक्टूबर तक चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
  • 5, 8, 10 और 12 अक्टूबर को चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल
  • 5, 8, 10 व 12 अक्टूबर को अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
  • 2 से 11 अक्टूबर तक कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल
  • 3 से 12 अक्टूबर तक चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद रहेगी

शहर चुने