भोपाल। आज संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी में बड़ा मंथन होगा। पार्टी के भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की अहम बैठक कुछ ही समय बाद शुरू हो रही है। बैठक में संगठनात्मक चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। साथ ही भाजपा संगठन पर्व को लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में सीएम डॉ, मोहन यादव यादव और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे। इनके साथ ही प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी बैठक का हिस्सा बनेंगे। (Madhya Pradesh News)
राजधानी में पटाखों के कचरे से बनेगा फ्यूल, नगर निगम ने शुरू की पहल, प्रदूषण होगा कम
कार्यशाला का होगा आयोजन
शनिवार सुबह 11 बजे यानी कुछ ही समय बाद पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसका हिस्सा बनेंगे। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद कार्यशाला को संबोधित करेंगे। (Madhya Pradesh News)
पदाधिकारी और प्रतिनिधि होंगें शामिल
मीटिंग में पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारी, संगठन पर्व के प्रदेश व जिला प्रभारी, सह प्रभारी, सांसद, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधी शामिल होंगे। इस कार्यशाला में संगठन चुनाव पर मंथन किया जाएगा।
संगठन चुनाव रूपरेखा होगी तैयार
कार्यक्रम में बूथ लेवल, मंडल स्तर, जिला लेवल और प्रदेश लेवल पर संगठन चुनाव को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके साथ ही राज्य की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
बता दें कि 13 नवंबर को बुधनी और विजयपुर सीट पर विधानसभा चुनाव होना है। इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे। बीजेपी ने बुधनी से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव और विजयपुर से रामनिवास रावत को उम्मीदवार बनाया है।