Dhirendra Shastri in Kawardha: “तुम्हें सनातन से लेना-देना नहीं”, किसके लिए बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ?

कवर्धा। हनुमान कथा वाचन के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री शहर पहुंचे। जिनका हेलीपैड पर समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। जहां मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में गैर हिन्दुओं को दुकान नहीं दिए जाने के अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद की मांग बहुत अच्छी है। जब राम से तुम्हारा कोई काम नहीं है, तो राम के काम से क्या काम है?(Dhirendra Shastri in Kawardha)

‘गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित कर देना चाहिए’

कथा वाचक ने हेलीपैड पर मीडिया से चर्चा में कहा कि अब जिनको सनातन धर्म का सामान विक्रय करेंगे, वो लोग नाश ही करेंगे, कुछ जगह थूक कांड मिले, फलों में गंदगी फैलाएं। हम नहीं कहते कोई भी हो सकते हैं, इसलिए महाकुम्भ मेले में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित कर देना चाहिए। राम को मानते ही नहीं, तो मेरे अंगना में तुम्हारा क्या काम है।(Dhirendra Shastri in Kawardha)

“ये सब नहीं चलेगा, गलती करने पर किसी को नहीं छोड़ेंगे”, सख्त लहजे में बोले मंत्री विजय शाह

इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि वहां त्रिवेणी है, संगम है, महाकुंभ है, संतों का दर्शन है, कथा से लेना-देना है। तुम्हें सनातन से लेना-देना नहीं। जिन्हें सनातन संस्कृति का ज्ञान हो, हिन्दुओं के देवी-देवताओं के बारे में पता हो, पूजन पद्धति के पूजन के सामानों के बारे में पता हो, वैसे लोगों को ही कार्य दिया जाए।

शहर चुने