Aadhar Card New Update: अब डिजिटल होगा आधार कार्ड,. जल्द लॉन्च होगा ई-आधार ऐप, घर बैठे कर सकेंगे अपडेट

Aadhar Card New Update: सरकार अब आधार कार्ड को पूरी तरह डिजिटलाइज करने की तैयारी कर रही है।

सरकार ने ई-आधार मोबाइल ऐप बनाने के निर्देश दिए हैं और इसे साल 2025 के आखिर तक लॉन्च करने की प्लानिंग है।

ऐप लॉन्च होने के बाद लोग अपने आधार कार्ड से जुड़ी सुविधाओं का लाभ घर बैठे ही उठा सकेंगे।

ई-आधार ऐप में क्या-क्या सुविधाएं होंगी?

ई-आधार ऐप के जरिए लोग अपने आधार कार्ड में जानकारी अपडेट कर सकेंगे। इसमें शामिल हैं:

  • जन्मतिथि (Birth Date) अपडेट करना
  • घर का पता बदलना
  • मोबाइल नंबर अपडेट करना

यह ऐप सिंगल डिजिटल इंटरफेस तकनीक पर तैयार किया गया है और इसमें AI और फेस ID का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि यूजर्स को सिक्योर ऑनलाइन सेवा मिल सके।

ऐप बनाने का मकसद

UIDAI का उद्देश्य आधार कार्ड अपडेशन प्रोसेस को पेपरलेस बनाना है। ऐप से लोगों को ई-संपर्क सेंटर पर डिपेंड कम होगी और डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, आधार की जानकारी लीक होने का जोखिम भी कम होगा।

कांटेक्ट सेंटर कब जरूरी होगा?

नवंबर 2025 से यूजर्स को केवल बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन (फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन) के लिए ही कांटेक्ट सेंटर जाना पड़ेगा। बाकी सभी अपडेट्स अब मोबाइल ऐप से किए जा सकेंगे।

UIDAI की योजना है कि मोबाइल ऐप के जरिए लोग बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, मनरेगा रिकॉर्ड और बिजली बिल को भी ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे।

ई-आधार क्या है?

ई-आधार, आधार कार्ड का डिजिटल वर्जन है। इसे UIDAI की वेबसाइट से PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करके फोन में सिक्योर रखा जा सकता है। ई-आधार पासवर्ड से सिक्योर है और इसका दुरुपयोग नहीं हो सकता।

यूजर्स इसे myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट या mAadhaar ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं।

शहर चुने