Animal Cruelty: “जब जानवर कोई इंसान को मारे…”, पशु क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

सतना। ‘जब जानवर कोई इंसान को मारे, कहते हैं दुनिया में वहशी उसे सारे’…मोहम्मद रफी के गीत की ये पंक्तियां उस समय चरितार्थ हुईं जब सतना में पशु क्रूरता का अजीबो-गरीब मामला सामने आया। जहां दो व्यक्ति कुछ कुत्तों के मुंह और पैर बांधकर नदी में बहाने का प्रयास कर रहे थे। जिसका वीडियो लगातार वायरल हो रहा है।(Animal Cruelty)

वीडियो देखकर कार्रवाई की मांग

पशु क्रूरता की पराकाष्ठा पार करते इस वीडियो ने इंसान की इंसानियत को तार-तार कर दिया। इंसानों की इस वहशियाना हरकत को जिसने भी देखा उसने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।(Animal Cruelty)

‘नापतौल विभाग के अमले की तय हो यूनिफॉर्म’, बैठक में बोले सीएम मोहन यादव

कुत्तों के मुंह और पैरों को बांधा

दरअसल, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में दो लोग लगभग आधा दर्जन कुत्तों के मुंह और पैरों को बांधकर ई रिक्शा से लेकर गए और नदी में बहाने की कोशिश करने लगे। जैसे ही दोनों व्यक्तियों ने कुत्तों को नदी में बहाने का प्रयास किया कि तभी कुछ राहगीरों की नजर पड़ गई।  जिसके बाद राहगीरों ने कुत्तों को उनके चुंगल से आजाद करवाया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। अब पशु क्रूरता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसपर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।(Animal Cruelty)

शहर चुने