मनोज राठौर BSTV में सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट है। इससे पहले News18 मप्र/छग, भोपाल में सीनियर कॉरेस्पोंडेंट रहे। 17 साल से मध्यप्रदेश की राजनीतिक, प्रशासनिक पत्रकारिता में सक्रिय। पत्रकारिता की शुरुआत अमर कीर्ति अखबार से की। अमर कीर्ति अखबार में कॉपी एडिटर के पद पर 6 महीने रहे। इसके बाद पीपुल्स समाचार में 4 साल तक क्राइम रिपोर्टिंग की। ईटीवी मप्र में 7 साल क्राइम के साथ राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्र की रिपोर्टिंग का अनुभव है। रिपोर्टिंग के अलावा स्पेशल शो भी किए। NEWS 18 मप्र/छग, भोपाल में 6 साल तक सभी बीट पर रिपोर्टिंग की। माखनलाल विवि से मीडिया में एमफिल और मास्टर ऑफ जर्नलिज्म की पढ़ाई की।