Badal Raag Samaroh Bhopal 2025: संगीत केंद्र अनहद की ओर से भारत भवन में 10 से 13 सितंबर तक चार दिवसीय ‘बादल राग समारोह’ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन भारतीय शास्त्रीय संगीत, नृत्य, वादन और साहित्यिक चर्चा का एक भव्य संगम होगा। यह समारोह कला प्रेमियों को भारतीय शास्त्रीय परंपरा की विविधता से परिचित कराएगा।
पहले दिन: बेगम परवीन सुल्ताना और गायन जुगलबंदी
समारोह का शुभारंभ 10 सितंबर को होगा। इस दिन शास्त्रीय संगीत जगत की प्रसिद्ध हस्तियां रितेश मिश्र और रजनीश मिश्र अपनी गायन जुगलबंदी से सुरों का जादू बिखेरेंगे। इसी अवसर पर संगीत की मूर्धन्य कलाकार बेगम परवीन सुल्ताना अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी।
दूसरे दिन: वायलिन और संतूर वादन
11 सितंबर को युवा कलाकार ऋषभ मलिक वायलिन वादन प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद प्रख्यात संतूर वादक पंडित राहुल शर्मा अपनी कला से रसिकों को भाव-विभोर करेंगे।
तीसरे दिन: भरतनाट्यम और कथक
12 सितंबर को युवा नृत्यांगना इदिका भरतनाट्यम की प्रस्तुति देंगी। इसके बाद सुप्रसिद्ध नृत्यांगना यास्मीन सिंह अपने साथियों के साथ कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगी। यह दिन शास्त्रीय नृत्य की विविधता और सुंदरता का अनूठा अनुभव कराएगा।
चौथे दिन: मालिनी अवस्थी और समापन
समारोह के अंतिम दिन 13 सितंबर को लोकगायिका मालिनी अवस्थी अपनी पुस्तक ‘चंदन किवाड़’ पर चर्चा करेंगी। इसके बाद उनकी गायन प्रस्तुति के साथ ‘बादल राग समारोह’ का समापन होगा।