Bank Jobs 2025: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, IBPS RRB में 13,217 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bank Jobs 2025: सरकारी बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अवसर आया है।

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंकों (RRB) में 14वीं भर्ती 2025 के तहत कुल 13,217 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 1 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार 21 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों का पूरा विवरण

अधिसूचना के अनुसार विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी:

  Position   Number of Posts
  मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क)   7,972
  ऑफिसर स्केल-I   3,007
  जनरल बैंकिंग ऑफिसर (मैनेजर) स्केल-II   854
  आईटी ऑफिसर स्केल-II   87
  सीए ऑफिसर स्केल-II   16
  लॉ ऑफिसर स्केल-II   48
  ट्रेजरी मैनेजर स्केल-II   16
  एमबीए फाइनेंस/मार्केटिंग ऑफिसर स्केल-II   15
  एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल-II   50

सिलेक्शन प्रोसेस

भर्ती प्रक्रिया में कई चरण होंगे:

  1. ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 21 सितंबर 2025

  2. प्रारंभिक परीक्षा: नवंबर–दिसंबर 2025

  3. परिणाम जारी होने की तिथि: दिसंबर 2025 से जनवरी 2026

  4. मुख्य परीक्षा: जनवरी–फरवरी 2026

  5. इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद

क्वालिफिकेशन और एज लिमिट 

  • क्लर्क और ऑफिसर स्केल-I: स्नातक डिग्री, आयु 18–30 वर्ष

  • जनरल बैंकिंग ऑफिसर स्केल-II: स्नातक + 2 साल अनुभव

  • आईटी ऑफिसर स्केल-II: इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस/आईटी स्नातक + 1 साल अनुभव

  • सीए ऑफिसर स्केल-II: ICAI से CA पास + 1 साल अनुभव

  • लॉ ऑफिसर स्केल-II: LLB + 2 साल अनुभव

  • ट्रेजरी/एमबीए ऑफिसर स्केल-II: फाइनेंस/मार्केटिंग में CA/MBA + 1 साल अनुभव

  • एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल-II: कृषि/पशुपालन/डेयरी में डिग्री + 2 साल अनुभव, आयु 21–32 वर्ष

  • ऑफिसर स्केल-III: स्नातक + 5 साल अनुभव, आयु 21–40 वर्ष

रजिस्ट्रेशन फीस  

  • SC, ST, PwBD उम्मीदवारों के लिए: ₹175

  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए: ₹850

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार ibps.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 21 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

शहर चुने