बैतूल। अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जहां एंबुलेंस ना मिलने से या तो मरीज दम तोड़ देते हैं, या फिर इलाज के लिए उनको चारपाई में लिटाकर अस्पताल ले जाया जाता है। लेकिन बैतूल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जहां एंबुलेंस का इस्तेमाल सब्जी लाने के लिए किया जा रहा है।(Betul)
रेडक्रॉस सोसायटी ने डोनेट की थी एंबुलेंस
दरअसल, हम बैतूल की जिन तस्वीरों का जिक्र कर रहे हैं, उनमें एंबुलेंस का इस्तेमाल सब्जियां लाने के लिए किया जा रहा है। बड़ी बात तो ये है कि जिस एंबुलेंस का उपयोग मालवाहक के रूप में किया जा रहा है वो जिला अस्पताल को रेड क्रॉस सोसायटी ने डोनेट की थी। इन वीडियो के सामने आने के बाद रेड क्रॉस सोसायटी ने भी आपत्ति जताई है।(Betul)
नज़ारा देख लोगों को नहीं हुआ यकीन
बता दें कि, मामला आज सुबह के 9 बजे का बताया जा रहा है। उस दौरान जिला अस्पताल परिसर में एक एंबुलेंस दाखिल होती है। जिससे किसी मरीज को नहीं उतारा गया, बल्कि सब्जी से भरे बोरे निकाले गए। जिसने भी यह नजारा देखा उसे अपनी आखों पर यकीन नहीं हुआ।(Betul)
आपातकालीन सेवाओं के लिए डोनेट की गई थी एंबुलेंस
बताया जा रहा है कि एंबुलेंस को सुबह सब्जी मंडी भेजा गया था, जहां से सब्जी लोड करके वाहन वापस जिला अस्पताल पहुंचा था। इसे रेड क्रॉस सोसायटी ने जिला अस्पताल की रोगी कल्याण समिति को आपातकालीन सेवाओं के लिए दी थी।(Betul)
सोसायटी के अध्यक्ष ने जताई आपत्ति
वहीं, मामले में बैतूल रेड क्रॉस सोसायटी अध्यक्ष डॉ. अरुण जयसिंगपुरे ने कहा कि जिस बैतूल जिले में आए दिन एंबुलेंस नहीं मिलने से गंभीर रूप से बीमार लोग परेशान घूमते रहते हैं। उसी जिले में इसका इस्तेमाल मालवाहक की तरह किया जाना बेहद शर्मनाक है।(Betul)
‘दूसरा वाहन नहीं, इसलिए एंबुलेंस का इस्तेमाल’
जब रोगी कल्याण समिति के लेखपाल कमलेश सातनकर से इसको लेकर सवाल किया गया तो उनका जवाब बेहद शर्मनाक था। उनका कहना है कि सब्जी या अन्य सामान लाने के लिए कोई दूसरा वाहन नहीं है। इसलिए इन कामों के लिए इसी गाड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा है।(Betul)
शाहपुर हादसे को लेकर सीएम मोहन यादव सख्त, नगर पालिका के अधिकारियों को किया निलंबित
लोगों को प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार
प्रदेश में इन दिनों लगातार बारिश होने से दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में आपातकालीन वाहनों का इस्तेमाल सिर्फ आपातकालीन परिस्थिति में करने के बजाय स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार सब्जी लाने के लिए कर रहे हैं। जो कि बहुत ही शर्मनाक है। हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि ऐसी तस्वीरों के सामने आने के बाद प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।