Bhopal Bulldozer Action: मछली परिवार का ‘गंदा धंधा’…काले कारोबार के 14 किरदार ! देखिए इनकी क्राइम कुंडली

Bhopal Bulldozer Action: मध्‍यप्रदेश के बहुर्चित मछली परिवार मामले में अब पुलिस ने 14 किरदारों की क्राइम फाइल को ओपन कर दिया। इस फाइल में सभी लोगों की क्राइम कुंडली है। इस केस से जुड़े हर किरदार की जांच चल रही। इन पर रेप, ड्रग्‍स, हथियार तस्‍करी, दंगा, धोखाधड़ी जैसे अपराध दर्ज हैं। ओल्ड भोपाल के बुधवारा इलाके से आने वाले मछली परिवार पर मोहन सरकार ने शिकंजा कस दिया है। राजनीतिक संरक्षण और दादागिरी की दम पर खड़े किए गए अवैध साम्राज्य को जमींदोज किया जा रहा है । ड्रग्‍स और अवैध हथियारों की तस्‍करी के साथ मछली परिवार के अवैध कारोबार को भी ध्‍वस्‍त किया जा रहा है। मछली परिवार की पहचान भू माफिया के तौर भी सामने आई है। इस परिवार के सदस्यों ने रसूख के दम पर हथाईखेड़ा कोकता इलाके की कई एकड़ सरकारी जमीन पर  कब्जा कर लिया। प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया और अब जमीन की जांच जारी है। मछली परिवार की काली कमाई के साम्राज्‍य के पीछे उसकी आपराधिक पृष्‍ठभूमि है और ये है इस काले कारोबार के 14 किरदार…

किरदार नंबर 1

शरीफ मछली (मुखिया)

2 एफआईआर जुआ एक्ट, मारपीट का मामला

किरदार नंबर 2

यासिन मछली (पोता)

12 एफआईआर

रेप, मारपीट, दंगा, ड्रग्‍स, हथियार तस्‍करी जैसे अपराध

किरदार नंबर 3

शाहवर मछली (बेटा)

4 एफआईआर ड्रग्‍स तस्‍करी, रेप जैसे गंभीर केस

किरदार नंबर 4,5,6

सोहेल मछली (बेटा)

शाहिद मछली (बेटा)

शाहबाज मछली (बेटा)

एक- एक एफआईआर

मारपीट, आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला

किरदार नंबर 7 

शफीक मछली (बेटा) 

3 एफआईआर

धोखाधड़ी,गाली गलौज करना

किरदार नंबर 8

शारिक मछली (बेटा) 

7 एफआईआर

दंगा, मारपीट, अवैध हथियार जैसे गंभीर अपराध

किरदार नंबर 9 

तारिक मछली (बेटा)

3 एफआईआर

दंगा, मारपीट, अवैध हथियार जैसे गंभीर अपराध

किरदार नंबर 10

साहिल मछली (पोता)

4 एफआईआर

धमकी, मारपीट का मामला 

एडिशनल डीसीपी क्राइम शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया बुधवारा से आकर शरीफ मछली ने हथाईखेड़ा कोकता इलाके में अपना साम्राज्य जमाना शुरू किया। डेम को ठेके पर लेकर मछली का कारोबार किया और इसके बाद शरीफ के बेटों ने साम्राज्य को कुछ ही सालों में कई गुना कर लिया। अब मछली परिवार के सदस्य प्रॉपर्टी, बकरा, मछली पालन, कृषि, रेस्टोरेंट, प्‍लॉटिंग, फार्म हाउस समेत कई कारोबार से जुड़ गए। इस परिवार के 14 सदस्यों के क्राइम रिकॉर्ड को देखे, तो 2013 से 2025 के बीच महज 12 साल में अलग-अलग आपराधिक मामलों 41 एफआईआर दर्ज हुई।मछली परिवार के ये दादा, बेटे और पोता की क्राइम फाइल है। इसके अलावा शरीफ मछली के भाई लल्लू मछली के साथ आशु उर्फ शाहरुख पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। मछली परिवार का गुंडागर्दी से पुराना नाता है। अपनी काली करतूतों पर पर्दा डालने के लिए मछली परिवार के कई सदस्य राजनीतिक पार्टियों से जुड़कर नेतागिरी भी कर रहे हैं…मछली गैंग पर लगातार कार्रवाई चल रही। जिला प्रशासन सरकारी जमीन पर कब्‍जों की जांच कर रहा है , तो दूसरी तरफ पुलिस भी आपराधिक मामलों की पड़ताल कर रही है । प्रशासन को कई सरकारी विभागों की जमीन पर कब्‍जे के साथ प्राइवेट जमीन पर भी अवैध कब्‍जा करने की शिकायत मिली है । इस मामले की जांच का दायरा बढ़ गया। यही कारण है कि प्रदेश की अलग-अलग एजेंसियां इस मामले से जुड़े किसी भी पहलू को छोड़ नहीं रही।  

MANOJ RATHORE BSTV BHOPAL…

 

शहर चुने