Bhopal Lake New Tourism Plan: भोपाल का बड़ा तालाब बनेगा कश्मीर की डल झील जैसा, चलेंगीं हाउसबोट्स

Bhopal Lake New Tourism Plan

Bhopal Lake New Tourism Plan: भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षारंभ और भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने नवीन कन्या छात्रावास, एग्रीकल्चर विभाग और आईटी पार्क का भूमिपूजन किया।

पीएम ऊषा परियोजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय को 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसी अवसर पर मुख्यमंत्री ने छात्रों और शिक्षकों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

विश्वविद्यालयों में रोजगारपरक कोर्स

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुलगुरुओं को रोजगारपरक विषयों पर आधारित नए कोर्स शुरू करने का ऑफर दिया। उन्होंने कहा

“विश्वविद्यालय के माध्यम से रोजगारपरक जो भी कोर्स शुरू करना चाहें, मैं यहीं से उसकी घोषणा करता हूँ। आप प्रस्ताव लाएँ और तुरंत लागू करें।”

उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को आवागमन में सुविधा दी जाएगी।

  • बस सेवा शुरू करने की घोषणा।

  • छात्रों की मांग के अनुसार फैशन डिजाइनिंग कोर्स भी प्रारंभ होगा।

  • इस कोर्स से युवाओं को गारमेंट्स और डिजाइनिंग क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे।

अब सीख सकेंगे दक्षिण भारतीय भाषाएं

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों में छात्र दक्षिण भारतीय भाषाओं को भी सीख सकेंगे।

  • उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों से प्रस्ताव मांगे हैं।

  • करीब 12 भाषाओं को चिन्हित किया गया है जिन्हें पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

  • इसका उद्देश्य छात्रों को भाषाई विविधता से जोड़ना और उन्हें अन्य राज्यों की संस्कृति व रोजगार अवसरों से जोड़ना है।

कार्यक्रम में मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि डिजिटल सिस्टम से जुड़ने के बाद परीक्षाओं और कॉपियों में गड़बड़ी की गुंजाइश कम हो जाएगी।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि हिंदी का किसी भाषा से बैर नहीं है, बल्कि सभी भाषाओं को सम्मानपूर्वक पढ़ाया जाएगा।

भोपाल में नई पर्यटन पहल

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राजधानी भोपाल के विकास को लेकर भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि सरकार अब बड़े तालाब को पर्यटन की दृष्टि से कश्मीर की डल झील की तरह विकसित करेगी।

जल्द ही भोपाल की बड़े तलाब में सिकारे (हाउसबोट्स और पारंपरिक नावें) चलाए जाएंगे, जिससे शहर की पर्यटन छवि को नया आयाम मिलेगा।

शहर चुने