भोपाल में कांड नहीं महाकांड ! चश्मदीद ने उजागर किया मछली परिवार का घिनौना सच ! कई लड़कियों को दी मौत !

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जुर्म की एक ऐसी दास्तान लिखी गई है…जिसका उन्वान ही दरिन्दगी और हैवानियत की तफसील बयां करता है…यासीन और शाहवर मछली की गिरफ्तारी के बाद मछली परिवार के  जुर्म की जो परतें खुल रही हैं वो हैरान ही नहीं कर रहीं बेचैन कर रही हैं… सुनने वालों का पारा चढ़ा रही हैं…ड्रग्स की स्मगलिंग,रेव पार्टीज,नशे की लत लगाकर मासूम लड़कियों की अस्मत लूटना उन्हे गुनाह के दलदल मे धकेलना और धर्मांतरण का दबाव बनाना… अब तक की पूछताछ में कुछ यही खुलासे हुए है…लेकिन बीएसटीवी के सामने एक चश्मदीद ने वो ऐसा खुलासा किया है जो बेहद हैरतनाक है…मछली परिवार से पीड़ित गवाह ने बताया कि मछली परिवार के लोगों के निशाने पर सिर्फ हिंदू लड़कियां होती थी जिन्हे धर्मांतरण के लिए धमकाया जाता,नशे की लत लगाई जाती और नशे के कारोबार में धकेला जाता जो उनकी बात मान लेती वो तो ठीक है…लेकिन जो उनकी बात नहीं मानती उन्हे मौत की नींद सुला दिया जाता… ये चश्मदीद गवाह मछली परिवार से प्रताड़ित है और मछली परिवार के हथाईखेड़ा डेम अनंतपुर आने से पहले उसका परिवार वहां रह रहा था । चश्‍मदीद गवाह का नाम है मोहम्मद अनीस खान। मोहम्‍मद अनीस ने मछली परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो हिंदू लड़कियां इनके चंगुल से बाहर निकलना चाहती थी। ड्रग्स और दूसरे गलत कामों का विरोध करती थी। उन लड़कियों के भागने के डर से उनके हाथ पैर बांधकर डेम में मरने के लिए फेंक दिया जाता था। लड़कियों से पहले मारपीट की जाती थी। जब वे उनकी बात नहीं मानती थी। तब उसे रास्ते से हटा दिया जाता था। अनीस ने यह भी आरोप लगाए कि आरोपियों के निशाने पर टोटल हिंदू लड़कियां होती थी। उन्‍होंने लड़कियों की लाश मिलने के सवाल पर कहा कि डेम से कई लाश भी मिली। लेकिन उन्हें लावारिस बताकर पुलिस ने खानापूर्ति कर दी । उन्‍होंने यह भी कहा कि मैंने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। डेम में लड़कियों को फेंकने के मामले में खुद को चश्‍मदीद बता रहे अनीस खान के सनसनीखेज आरोपों पर भोपाल क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने जवाब दिया। बीएसटीवी के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि क्राइम ब्रांच इस मामले में ड्रग्‍स और आर्म्स की तह तक पहुंची। पूरा कमिश्नरेट इस मामले के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रहा। साथ ही विवेचना, अनुसंधान और गिरफ्तारी भी कर रहा। उन्‍होंने कहा कि सभी थाने इस मामले में इनकी शिकायत लेकर मामले दर्ज कर रहे। सभी थानों को अवगत कराया गया। पीड़ित पहुंच रहे हैं और शिकायत भी दर्ज करा रहे। उन्‍होंने कहा कि मामले का पर्दाफाश होने के बाद से कई लोग डर के कारण सामने नहीं आए। अब सभी धीरे धीरे आ रहे हैं …ड्रग्‍स तस्‍करी में गिरफ्तार मछली परिवार के लोगों के अवैध हथियार और भू माफिया से भी तार जुड़े हैं। इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी  है । अपने ऊपर हुई पुलिस, प्रशासन की कार्रवाई को लेकर शारिक मछली का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में शारिक ने कहा कि उसका परिवार 40 साल से बीजेपी की सेवा में रहा है, लेकिन पार्टी के ही लोग उसे फंसा रहे हैं। इस मामले की जैसे-जैसे जांच आगे जांच कर रही। वैसे-वैसे कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे। मछली परिवार के डर से जो लोग अभी तक पुलिस के सामने नहीं आए, वे भी पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करा रहे। इस मामले की जांच जारी है और आने वाले समय में कई बड़े खुलासे होना बाकी है।

MANOJ RATHORE BSTV BHOPAL…

 

शहर चुने