Bilaspur Girl Petrol Attack: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है।
यहां एक युवक ने 21 साल की युवती पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। युवती अपने भाई के साथ व्यापार विहार स्थित आईसीआईसीआई बैंक के नीचे पान ठेले पर बैठी थी, तभी आरोपी वहां पहुंचा।
एकतरफा प्यार के चलते हुआ विवाद
आरोपी की पहचान संजू ठाकुर (25 वर्ष) निवासी गांधी चौक, आवासपारा के रूप में हुई है। वह युवती का पुराना परिचित है।
बुधवार रात आरोपी ने युवती को अपने साथ घूमने जाने के लिए कहा। युवती ने मना किया तो वह बदसलूकी करने लगा।
वहां मौजूद युवकों ने जब यह देखा तो आरोपी की पिटाई की और भगा दिया।
पेट्रोल डलाकर लगाई आग
कुछ देर बाद संजू अपने दोस्त के साथ बोतल में पेट्रोल लेकर फिर वहां पहुंचा।
उसने पेट्रोल युवती पर उड़ेल दिया और आग लगा दी। अचानक आग भड़कने से युवती का हाथ झुलस गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाई और युवती को बचाया।
अस्पताल में भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
आरोपी संजू ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके साथी की तलाश जारी है।
शादीशुदा आरोपी और पुरानी जान-पहचान
पुलिस पूछताछ में संजू ने बताया कि वह शादीशुदा है। शादी से पहले उसकी युवती से दोस्ती थी और दोनों बातचीत करते थे।
घटना के दिन जब युवती ने साथ जाने से मना किया और अन्य युवकों ने उसकी पिटाई कर दी।
बदला लेने के लिए पेट्रोल डालकर आग लगाने की वारदात को अंजाम दिया।