BJP विधायक संजय पाठक मामले ने पकड़ा सियासी तूल | क्या खत्म हो जाएगी MLA की विधायकी..!

भोपाल | मध्‍यप्रदेश में बीजेपी विधायक संजय पाठक के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया। कांग्रेस ने विधानसभा अध्‍यक्ष से मामले में संज्ञान लेकर संजय पाठक की सदस्‍यता खत्‍म करने की मांग की। वहीं बीजेपी ने मामले में न्यायालय का हवाला दिया। दरअसल, एक सितंबर को संजय पाठक के परिवार से जुड़ी कंपनियों के अवैध खनन की याचिका की सुनवाई से हाईकोर्ट जस्टिस विशाल मिश्रा ने इंकार कर दिया। उन्होंने ऑर्डर लिखा कि बीजेपी विधायक संजय पाठक ने मुझे एक पर्टिकुलर मैटर (पाठक परिवार की खनन कंपनियों) पर चर्चा करने की कोशिश की है, इसलिए मैं इस रिट याचिका पर विचार करने का इच्छुक नहीं हूं।

  • क्‍या खत्‍म होगी संजय पाठक की विधायकी ?
  • कांग्रेस ने संजय पाठक के मामले में बीजेपी को घेरा
  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने साधा निशाना
  • ‘बीजेपी विधायक न्यायपालिका पर दबाव बनाना चाहते’
  • बीजेपी ने मामले में न्यायालय का दिया हवाला..!

इस मामले में अब कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निशाना साधते हुए कहा कि क्या संजय पाठक की सदस्यता खत्म की जायेगी। क्या बीजेपी औऱ विधानसभा अध्यक्ष संज्ञान लेंगे ? आजाद भारत का पहला ऐसा केस है जब जज ने ये कहा किसी व्यक्ति ने प्रभावित करने की कोशिश की है। बीजेपी के विधायक न्यायपालिका पर दबाव बनाना चाहते। बीजेपी विधायक संजय पाठक के मामले में पार्टी के नेता बहुत कुछ नहीं बोल रहे।

सभी कोर्ट में मामले के होने का हवाला दे रहे। इस मामले में जब बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा से सवाल किया गया, तो उन्‍होंने कहा कि ये न्यायालय का मामला है। न्यायपालिका के बारे में न्यायपालिका ही निर्णय लेगी तो बेहतर होगा। ये पहली बार नहीं है। इससे पहले भी संजय पाठक कई मामलों में विवादों में घिर चुकी। सदन में भी संजय पाठक की खदानों को लेकर हंगामा हो चुका। उनके परिवार पर ईओडब्‍ल्‍यू में एफआईआर भी दर्ज है।

MANOJ RATHORE, BSTV BHOPAL…

शहर चुने