भोपाल। एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। उनके साथ ही मुरैना नगर निगम महापौर शारदा सोलंकी भी बीजेपी में शामिल हो गई हैं। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे।
चल रहे थे नाराज
6 बार के विधायक रामनिवास रावत लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में सम्मान नहीं मिलता एवं यहां व्यवस्था की कमी है। आपको बता दें कि इंदौर लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम के बीजेपी में शामिल होने के अगले ही दिन चंबल की राजनीति के एक और बड़े कांग्रेसी चेहरे ने कांग्रेस छोड़ दिया है।
आज सुबह करीब 10:32 बजे विधायक रमेश मेंदोला ने ट्वीट कर बताया था कि आज दोपहर 12 बजे। इसके बाद से ही लगातार जारी रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं।
ओबीसी का बड़ा चेहरा
श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ओबीसी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं एवं अपने एरिया में अच्छी पकड़ रखते हैं। उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के वोट कटना तय है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि उन्हें बीजेपी में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है।