मध्यप्रदेश के छात्रों को सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है…मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12वीं कक्षा के टॉपर विद्यार्थियों के खाते में 21 फरवरी को लैपटॉप की राशि जारी करेंगे। सीएम ने छात्रों से कहा कि आप लोग खूब पढ़ें औ लिखें। किसी चीज की चिंता न करेंगे….इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने छात्रों को स्कूटी प्रदान की थी..स्कूल में टॉप करने वाले छात्रों को सरकार ने स्कूटी देकर प्रोत्साहित किया और सीएम मोहन लैपटॉप की राशि प्रदान करेंगे….
21 फरवरी को सीएम ट्रांसफर करेंगे लैपटॉप की राशि
मध्य प्रदेश के 12वीं कक्षा के टॉपर विद्यार्थियों के खाते में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 फरवरी को लैपटॉप की राशि ट्रांसफर करेंगे। मुख्यमंत्री ने एक संदेश जारी कर कहा कि प्रदेश के शासकीय स्कूलों की हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खाते में शुक्रवार 21 फरवरी को सिंगल क्लिक के माध्यम से लैपटॉप की राशि अंतरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। लैपटॉप विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा और केरियर के अन्य लक्ष्यों की प्राप्ति में सहायक होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया को जारी संदेश के माध्यम से मेधावी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग खूब पढ़ें और लिखें। किसी चीज की चिंता न करें…
90 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी लैपटॉप की राशि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12वीं 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से पास होने वाले विद्यार्थियों के खाते में राशि जारी करेंगे। उनके बैंक खाते में 224 करोड़ रुपए की राशि जारी की जाएगी। यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम 21 फरवरी को सुबह 10.30 बजे नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वण्र जयंती सभागार में होगा। इसमें 90 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि दी जाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 5 फरवरी को सरकारी स्कूल के टॉपर्स को स्कूटी प्रदान की। पूरे प्रदेश के 7 हजार 900 बच्चों को मुख्यमंत्री ने स्कूटी प्रदान की…