Chhattisgarh : इस दिन आएगी ‘महतारी वंदन योजना’ की अगली ‘किस्त’, इस तरह करें चेक

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की महतारियों (माताओं) को मिल रही महतारी वंदन योजना की अगली किस्त कब आएगी। इसकी जानकारी सीएम विष्णुदेव साय ने दी है। उन्होंने बताया कि इस माह महतारी वंदन योजना की राशि 1 जुलाई को जारी कर दी जाएगी। योजना की पांचवी किस्त सोमवार दोपहर 12 बजे 70 लाख से ज्यादा महिलाओं बैंक खातों में जमा हो जाएगी।

दीवार फांदकर फरार हुए 10 बाल अपचारी, सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल

कैसे लें जानकारी?

बता दें कि इसी (Chhattisgarh) साल मार्च की पहली तारीख (1 मार्च) को यह योजना लागू की गई थी। महतारी वंदन योजना प्रदेश में 1 मार्च से लागू की गयी है। इसी महीने की 10 तारीख को महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसके जरिए पैसे सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे।

यदि कोई लाभार्थी जिसके खाते में पैसा आया है या नहीं ये जानकारी लेना है तो इसके लिए https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status लिंक पर क्लिक करें। ओपन होने के बाद अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें।

इस योजना के जरिए सीएम विष्णु देव साय की सरकार ने राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए नया रास्ता तैयार किया है। इस योजना से आज प्रदेश की लाखों महिलाएं लाभांवित हो रही हैं। इस योजना के तहत राज्य की विवाहित महिलाओं को 12 हजार रूपए सलाना भुगतान किये जाएंगे। इससे महिलाओं के खाते में हर माह डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से एक हजार रूपए आएंगे। इस राशी का उपयोग वह अपने परिवार की जरुरतों को पूरा करने में कर सकती हैं। क्योंकि महिलाएं ही हैं जो अपने परिवार की छोटी से छोटी जरुरतों का ख्याल रखती हैं।

पीएम हाथों हुई थी शुरूआत

पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरूआत की थी। इसके तहत 10 मार्च को उन्होंने 70 लाख 12 हजार 417 महिलाओं के खाते में1000 रूपए की पहली राशि ट्रांसफर की थी। इस तरह करीब 70 लाख महिलाओं के खातों में 666 करोड़ रुपये की राशि दी गई।

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द, कुछ का परिचालन रहेगा प्रभावित

 

 

शहर चुने