MP News : कांप उठी खंडवा की धरती, 10 किलोमीटर अंदर था भूकंप का केंद्र

खंडवा। शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजकर 4 मिनट आए भूकंप से खंडवा (MP News) की धरती कांप उठी। रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है। राहत की बात यह है कि इस घटना में अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। आज सुबह आए भूकंप के झटकों से घरों में बैठे लोगों में हड़कंप मच गया, वो डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए।

फिटनेस को लेकर चर्चा में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव…दिग्गज नेता ने जिम में जमकर बहाया पसीना

ये इलाके रहे प्रभावित

जानकारी के मुताबिक भूकंप (MP News) के झटके जिला मुख्यालय के नागचून रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, एलआईजी, कीर्ति नगर, नवकार नगर, गुलमोहर कॉलोनी, आनंद नगर, माता चौक, इमलीपुरा, हातमपुरा, सिंघाड़ तलाई और छैगांवमाखन में महसूस किए गए। यहां के स्थानीय लोगों ने इसकी पुष्टि की।

जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं

जिस समय ये भूकंप आया उस दौरान लोग अपनी दैनिक दिनचर्चा में व्यस्त थे। अचानक कंपन महसूस होने से वो घर से बाहर निकल आए। इसका असर जरूर सभी जगह रहा लेकिन केवल  कंपन तक ही सीमित रहा। जानमाल के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं आई है।

पड़ोसियों के बीच पानी को लेकर शुरु हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला, जानें पूरे मामला

जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था भूकंप का केंद्र

खंडवा एडीएम ने भूकंप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय मौसम विभाग ने भूकंप तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.6 बताई है। उन्होंने आगे कहा कि भूकंप केवल झटकों तक ही सीमित रहा है, इससे किसी तरह के नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।

भूकंप की जानकारी एनसीएस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा करते हुए बताया, ‘एमपी के खंडवा में शुक्रवार (21 जून) की सुबह लगभग 9 बजकर 4 मिनट के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र जमीन की गहराई में लगभग 10 किलोमीटर अंदर था।’

भूकंप आने पर  उठाएं ये कदम

भूकंप आने पर लोग घबरा जाते हैं, जिससे अनहोनी की आशंका और बढ़ जाती हैा ऐसे में जरूरी है कि कुछ महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखकर जानमाल के नुकसान से बचा जाए।

भूकंप आने के दौरान यदि आप किसी मकान, दफ्तर या इमारत में मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुली जगह पर आ जाएं।
घर से बाहर निकलकर लिफ्ट का यूज न करें। ऊंची इमारतों से दूर खुले मैदान में खड़े हो जाएं।
भूकंप के दौरान खुद को शांत बनाए रखने का प्रयास करें और किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास न करें। घबराने से सोचने समझने की क्षमता खत्म हो जाती है।
सबसे महत्वपूर्ण यदि भूकंप के झटके महसूस हों तो घर या दफ्तर की बिजली का पावर कट कर दें।
भूकंप के दौरान यदि आप किसी खुली जगह पर नहीं पहुंच पा रहे हैं तो वहीं मौजूद किसी मजबूत वस्तु के नीचे छिप जाएं।

CM डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री आवास में किया योगाभ्यास

शहर चुने