भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार शाम राज्य सेवा परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इतना ही नहीं अलग-अलग विभागों के चयनित अभ्यर्थियों के साथ ही एमपीपीएससी (MPPSC result released) ने अनुपूरक सूची भी तैयार की है। बता दें कि ओबीसी आरक्षण मामला कोर्ट में लंबित होने की वजह से चलते इस बार भी 87 फीसदी अभ्यर्थियों का ही परिणाम जारी किया गया है। इन टॉपर्स की लिस्ट में सबसे खास बात ये है कि इनमें 10 में से 7 लड़कियां हैं। जबकि एमपीपीएससी परीक्षा में अंकिता पाटकर ने 1575 में से 942 अंक हासिल कर टॉप किया है।
‘विश्व पोहा डे’ पर कार्यक्रम, मंत्री विजयवर्गीय ने की शिरकत
सीएम डॉ. मोहन यादव ने दीं शुभकामनाएं
वहीं नतीजे घोषित के होने बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी सफल अभ्यर्थियों (MPPSC result released) को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (x) पर लिखा, “MPPSC की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को हृदय से बधाई। आपकी इस कामयाबी से मध्यप्रदेश के प्रति आपकी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप समस्त चुनौतियों को पार कर प्रदेश को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। सीएम ने लिखा कि मैं बाबा महाकाल से आप के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं.”
जल्द होगी नियुक्ति
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 2021 ( MPPSC result released) परीक्षा के नतीजे जारी होते ही प्रदेश को 24 नए डिप्टी कलेक्टर, 13 डीएसपी, जिला पंजीयक सहायक संचालक, वाणिज्य कर अधिकारी समेत 243 नए अधिकारी मिल गए हैं। जल्द ही इन अधिकारियों को नियुक्ति दी जाएगी।
टॉप 10 में 7 महिलाएं शामिल
MPPSC द्वारा जारी किए रिजल्ट के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर के 24 और DSP के 13 पदों पर चयन किया गया है। इस परीक्षा में अंकिता पाटकर (942) ने टॉप किया है। जबकि अमित कुमार सोनी (921.25),पूजा चौहान (920), मनीषा जैन (917.50),प्रियांक मिश्रा (916.25),प्रियल यादव (910.25), आशिमा पटेल (906.50), रितु चौरसिया (905.50), सृजन श्रीवास्तव (903.25), ज्योति राजोरे (902.75) ने टॉप 10 की सूची में जगह बनाई है।