Chhindwara Cough Syrup Case: परासिया में जानलेवा कफ सिरप से हुई 25 मासूमों की मौत के मामले में गिरफ्तार आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी ने जबलपुर हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। हाईकोर्ट इस याचिका पर 16 अक्टूबर को सुनवाई करेगा।
इससे पहले, निचली अदालत से डॉ. सोनी की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि परासिया क्षेत्र में जिन बच्चों की मौत हुई, उनमें से अधिकांश को डॉक्टर प्रवीण सोनी ने ही वह कफ सिरप प्रिस्क्राइब किया था, जिसे बाद में जानलेवा घोषित किया गया।
बच्चों की मौत के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे, जिसमें कई लापरवाहियाँ उजागर हुई थीं। फिलहाल डॉ. सोनी न्यायिक हिरासत में हैं और अब उन्होंने उच्च न्यायालय की शरण ली है।