child’s dead body: 3 साल के मासूम का शव मिलने से सनसनी, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

ग्वालियर। अज्ञात बैग से 3 साल के बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव के हाथ-पैर बंधे होने और सिर में गहरी चोट के निशान भी मिले। जिसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।(child’s dead body)

मासूम का मिला शव

दरअसल, शहर के बहोड़ापुर थाने के ट्रांसपोर्ट नगर में 1 मासूम का शव मिलने से दहशत फ़ैल गई है। शव ट्रांसपोर्ट नगर के पार्किंग नंबर-1 के पास सड़क किनारे पिट्ठू बैग में मिला। बैग से बद्बू आने के कारण लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने बैग खोलकर देखा और जांच में जुट गई है।(child’s dead body)

हाथ पैर बंधे, सिर में गहरी चोट

जैसे ही पुलिस ने बैग खोल कर देखा तो उसमे 3 साल के मासूम का शव मिला जिसके हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे और सिर सें गहरी चोट थी। फिलहाल बच्चे के अज्ञात शव को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहें हैं जैसे बच्चा किसका था, बच्चे की निर्मम हत्या किसने और क्यों की? वहीँ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पाएगी।(child’s dead body)

NIA को मिली बड़ी कामयाबी, खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह संधू के सहयोगी को बड़वानी से किया गिरफ्तार

शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस आस-पास की फुटेज निकालने में जुटी है। आशंका है कि बच्चा बाहर का है, क्योंकि ट्रांसपोर्ट नगर में अक्सर ट्रक बाहर से आते हैं। वहीं पुलिस ने आस-पास के जिलों में गुमशुदा बच्चों की जानकारी मांगी है। पुलिस शव की शिनाख्त के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

शहर चुने