CM ने किर्गिस्तान में पढ़ रहे स्टूडेंट्स से की बात, दिया सुरक्षा का भरोसा

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किर्गिस्तान में रह रहे मध्य प्रदेश के स्टूडेंट्स से फोन पर बात की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी स्टूडेंट्स को सुरक्षा का भरोसा दिया है।

स्थानीय स्तर पर विवाद के कारण किर्गिस्तान में अशांति की स्थिति निर्मित हुई है। स्टूडेंट्स ने बताया कि फिलहाल सभी हॉस्टल में रह रहे हैं और वहां उन्हें कोई परेशानी नहीं है। मुख्यमंत्री ने रोहित पांचाल, रवि सराठे और विवेक शर्मा से बात की। सीएम ने दिया आश्वासन परीक्षा के बाद ढाई महीने का अवकाश रहेगा उन्हें घर बुलवा लेंगे।

सीएम ने कहा कि किर्गिस्तान में देश के हजारों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, जिसमें हमारे मध्यप्रदेश के छात्र-छात्राएं भी हैं। संतोष की बात है कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। मैं सतत भारत सरकार के संपर्क में हूं, किर्गिस्तान में स्थिति नियंत्रण में है। अभिभावकों से आग्रह है कि आप भी चिंता न करें। भारत सरकार के माध्यम से पीएम मोदी के नेतृत्व में हम अपने सभी बच्चों को सुरक्षित वापस लायेंगे।

आपको बता दें कि किर्गिस्तान में एमबीबीएस के भारतीय स्टूडेंट्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। जिसके बाद स्टूडेंट्स के परिजनों ने पीएम, सीएम से मदद की गुहार लगाई थी। मध्यप्रदेश से 1200 और पूरे देश से लगभग 30 हजार विद्यार्थी किर्गिस्तान में रहकर पढाई कर रहे हैं।

 


 

शहर चुने