CM in Seoni: भीमगढ़ बांध के बैकवाटर्स का सीएम मोहन ने किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के लिए भी किया बड़ा एलान

सिवनी। सीएम मोहन यादव ने जबलपुर से बालाघाट प्रवास के दौरान सिवनी जिले की छपारा तहसील के अंतर्गत वैनगंगा नदी पर बने भीमगढ़ बांध के बैकवाटर्स का निरीक्षण किया। साथ ही जरूरी निर्देश भी दिए। (CM in Seoni)

बाढ़ पीड़ितों के लिए एलान

बता दें कि, भारी बारिश के चलते इस नदी और आसपास के गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे। जिसको लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहुंचकर बाढ़ के हालातों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ित किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि- किसान भाई-बहन चिंता न करें, बाढ़ और बारिश से हुई फसलों के नुकसान की भरपाई प्रदेश सरकार करेगी। उन्होंने सिवनी कलेक्टर को मंच से ही सर्वे के आदेश भी दिए।(CM in Seoni)

मंत्री विश्वास सारंग ने स्कूलों का किया निरीक्षण, पुराने भवनों के लिए मास्टर प्लान बनाने के दिए निर्देश

मां वैनगंगा को किया प्रणाम

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मां वैनगंगा को प्रणाम कर जगत के मंगल और कल्याण की कामना भी की। वहीं कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा,- वास्तव में! बहनों के स्नेह का कोई मोल नहीं… आज जबलपुर से बालाघाट जाते समय कई स्थानों पर बहनों ने राखी बांध आशीर्वाद दिया। बहनों के इस आत्मीय भाव से अभिभूत हूँ। मैं विश्वास दिलाता हूँ सदैव आपकी सेवा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।(CM in Seoni)

शहर चुने