भोपाल।
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौकरशाही पर लगाम कसने के साफ संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले अफसरों को सम्मान मिलेगा, जबकि लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिरेगी। भोपाल में आयोजित संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में सीएम ने सात जिलों के कलेक्टरों को सम्मानित किया।
⦁ एमपी में नौकरशाही पर लगाम !
⦁ सीएम डॉ. मोहन यादव की अफसरों को नसीहत
⦁ अच्छा काम करने वाले अफसरों का सम्मान
⦁ लापरवाह मैदानी अफसरों पर गिरेगी गाज
⦁ सरकारी योजनाओं को लागू करने पर फोकस
अच्छे काम करने वालों को सम्मान
समारोह के दौरान मुख्य सचिव अनुराग जैन ने अफसरों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की दौड़ में पीछे रहे इलाकों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने अफसरों से सही आंकड़े देने और जमीनी हकीकत को छिपाने से बचने की नसीहत दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को 100% लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने अफसरों से साफ कहा – “अच्छा काम करिए, सरकार आपके साथ है। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
लापरवाह अफसरों पर गिरेगी गाज
सीएम मोहन यादव ने कहा कि सरकार उन अफसरों पर नजर रख रही है, जो जनता के प्रति लापरवाह रवैया अपनाते हैं। कई ऐसे बड़े अफसर पहले भी कार्रवाई की जद में आ चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अब ऐसे अफसर फील्ड से हटाए जाएंगे।
राजनीति भी गरमाई
इस मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई है। बीजेपी का कहना है कि मोहन सरकार सुशासन की सरकार है और जनता को समर्पित है। वहीं कांग्रेस ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है और वास्तविकता कुछ और है।
निष्कर्ष
स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश सरकार नौकरशाही में अनुशासन और जवाबदेही लाने पर फोकस कर रही है। अच्छे काम करने वाले अफसरों को प्रोत्साहन मिलेगा, जबकि लापरवाहों पर अब सरकार की सख्त नजर रहेगी।
MANOJ RATHORE, BSTV, BHOPAL