CM on Rahul Gandhi: ‘जो भी दोषी और अपराधी हैं, उन पर कार्रवाई जरूर होगी’, राहुल गांधी के ट्वीट पर सीएम साय का पलटवार

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार किया।उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हैं, अपराधी हैं,  उन पर कार्रवाई तो जरूर होगी। ED और जो भी जांच एजेंसियां हैं उनकी भी कार्रवाई होगी। छत्तीसगढ़ में लगातार जांच और कार्रवाई जारी है। दोषी कितने भी बड़े हों बख्शे नहीं जाएंगे।(CM on Rahul Gandhi)

‘राम मंदिर का निमंत्रण अस्वीकार करना बड़ा पाप’

साथ ही सीएम साय ने कवासी लखमा के बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने राम मंदिर का निमंत्रण अस्वीकार करके बड़ा पाप किया है। किसी का निमंत्रण नहीं ठुकराना चाहिए। कार्यक्रम में जाएं चाहें नहीं जाएं व्यक्ति पर निर्भर करता है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में ना जाना बहुत ही गलत बात है।(CM on Rahul Gandhi)

उद्योगपतियों के संपर्क में हैं

इस दौरान मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से होने वाली मीटिंग को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लगातार संपर्क में हैं, जल्द समाधान निकलेगा।(CM on Rahul Gandhi)

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेसवार्ता कर स्वास्थ्य सुविधाओं पर खुलकर की बात, कांग्रेस पर भी जमकर साधा निशाना

‘विज्ञानदेव जी का शुभागमन हुआ’

उन्होंने कहा कि विज्ञानदेव जी का यहां पर शुभागमन हुआ है। उनके समाज का शताब्दी वर्ष चल रहा है,इस उपलक्ष्य में संत जी की कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक यात्रा चल रही है। संत जी 15 दिन छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में रहेंगे। छत्तीसगढ़ के लोगों को उपदेश दे रहे हैं। शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 25000 कुंडी ज्ञान महायज्ञ में छत्तीसगढ़ के लोगों को आमंत्रण मिला है।(CM on Rahul Gandhi)

शहर चुने