रायपुर ब्यूरो।
पूरे देश में आज 79वें स्वतंत्रता दिवस की धूम मची हुई है, भारत का प्रत्येक नागरिक आज देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है…चारों ओर देशभक्ति के गीतों की गूंज सुनाई दे रही है…इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से ध्वजारोहण कर पूरे देश को संबोधित किया, इसके अलावा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने भी ध्वजारोहण कर प्रदेश और देश वासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी…तो वहीं इस बीच खबर रायपुर से सामने आई जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों से एक खास अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि आप सच्चे देशभक्त बनना ही चाहते हैं तो आप विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं को खरीदना शुरू करें…अब ये माना जा रहा है सीएम विष्णुदेव साय का ये बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले के मद्देनजर आया है…जिसमें सीएम ने साफ तौर पर सामने आकर ये बयान दिया और देश और प्रदेश की जनता से अपील भी की और वो भी भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जब पूरा भारत देशभक्ति के रंगों में रंगा हुआ है। इसके अलावा सीएमं साय ने ये भी कहा कि भारत के हर नागरिक के लिए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना और उन्हें खरीदना ही सच्ची देशभक्ति है।
“CM विष्णु देव साय का स्वतंत्रता दिवस संदेश: स्वदेशी वस्तु खरीदना ही सच्ची देशभक्ति”
CM साय के संदेश की खास बातें—
⦁ “हर नागरिक स्वदेशी वस्तु खरीदना देशभक्ति का कार्य माने।”
⦁ “हर व्यवसाय गुणवत्ता और स्थिरता को अनिवार्य मानें।”
⦁ “हर नवाचार सबसे पहले भारत के हित में सोचे।”
⦁ “हर किसान पर्यावरण अनुकूल और समावेशी कृषि अपनाएं।”
⦁ “हर क्षेत्र निर्भरता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक, किसान, व्यापारी और नवाचारक अपने कार्यों में राष्ट्रहित को प्राथमिकता देगा। उन्होंने स्वदेशी आंदोलन को महात्मा गांधी के विचारों से जोड़ते हुए कहा कि यह केवल आर्थिक स्वावलंबन का रास्ता नहीं, बल्कि राष्ट्र की अस्मिता और गौरव की रक्षा का भी माध्यम है।
उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि त्योहारों और विशेष अवसरों पर स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें, जिससे न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि ग्रामीण और कारीगर वर्ग को भी सीधा लाभ मिलेगा।