रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में देश के बंटवारे की भयावह यादों को साझा किया। उन्होंने कहा कि “विभाजन हमारे देश के लिए एक ऐसा घाव है, जो न कभी भरा है और न कभी भरेगा”। सीएम साय ने बताया कि उस दौर में हजारों लोगों को अपनी मातृभूमि छोड़नी पड़ी, और अमृतसर में ट्रेन से लाशें आती थीं—यह दृश्य आज भी याद कर रोंगटे खड़े कर देता है।
“विभाजन विभीषिका देश का न भरने वाला घाव” – CM विष्णुदेव साय
सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए तिरंगा यात्रा का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “लोगों को तिरंगा का महत्व नहीं मालूम था, तिरंगा इतनी आसानी से नहीं मिला है, इसलिए आज पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली गई।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आज इस तरह का आयोजन न होता, तो नई पीढ़ी उन भयावह घटनाओं को नहीं जान पाती। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इतिहास को याद रखना जरूरी है, ताकि वही गलतियां दोबारा न हों।
साय ने अपील की कि विभाजन विभीषिका की पीड़ा को अपने मन में संजोकर रखें और देश की एकता, अखंडता और सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा सजग रहें।