Cough Syrup Deaths:: कोल्ड्रिफ कफ सिरप बना ज़हर, 25 मासूमों की मौत, जबलपुर के कटारिया फार्मा का लाइसेंस निरस्त

Chhindwara Betul Cough Syrup Deaths: छिंदवाड़ा और बैतूल में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से हुई 25 मासूम बच्चों की मौत के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है।

इस दर्दनाक मामले में जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र स्थित कटारिया फार्मासिटिकल्स डिस्ट्रीब्यूटर का नाम सामने आया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए खाद्य एवं औषधि विभाग (FDA) ने जांच के बाद डिस्ट्रीब्यूटर का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

जांच में सामने आईं चौंकाने वाली लापरवाहियां:

  • गोदाम में नहीं था फ्रिज या एसी, जो तापमान-संवेदनशील दवाओं के लिए अनिवार्य होता है।

  • कचरे जैसे हालातों में रखी गई थीं दवाइयां, जिनमें कोल्ड्रिफ कफ सिरप और श्रीसंस कंपनी की अन्य दवाएं शामिल थीं।

  • गोदाम की साफ-सफाई और भंडारण की स्थिति बेहद लापरवाह और अनियमित पाई गई।

सरकारी सख्ती शुरू:

इस लापरवाही को लेकर कटारिया फार्मा के संचालक पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। एफडीए की टीम ने पूरे स्टॉक को सील कर दिया है और नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग का बयान:

“जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा। बच्चों की मौत के लिए जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

शहर चुने