MadhyaPradesh में स्थापित होगा…देश का पहला “पीएम-मित्रा” पार्क | 12 हजार 508 करोड़ के निवेश प्रस्तावित

भोपाल | देश का पहला पीएम-मित्रा पार्क धार जिले में स्थापित किया जा रहा। इसका भूमि-पूजन शीघ्र ही होगा। पीएम मोदी के 5-F विजन (‘फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन और फैशन टू फॉरेन) को मध्यप्रदेश सरकार ने एक मिशन के रूप में अपनाया है। स्वदेशी कपड़े की गुणवत्ता को वर्ल्ड क्लास का बनाकर इन्हें वैश्विक बाजारों तक पहुंचाया जाएगा। दिल्‍ली में हुए इंटरैक्टिव सेशन में इस प्रोजेक्ट के लिए 12 हजार 508 करोड़ रूपये निवेश प्रस्‍ताव आए हैं

इंटरैक्टिव सेशन से इस प्रोजेक्ट के लिए क्या -क्या मिला

  • इंटरैक्टिव सेशन में मिला 12 हजार 508 करोड़ रूपये का निवेश
  • पूंजी निवेश के लिए देश का मॉडल स्टेट बना मध्यप्रदेश
  • टेक्सटाइल सेक्टर को नई दिशा देगा एमपी का पीएम-मित्रा पार्क
  • मेक इन इंडिया और विकसित भारत के संकल्प हो रहा साकार
  • धार का पीएम-मित्रा पार्क का जल्द होगा भूमि-पूजन
  • 15 बड़ी कंपनियों से 12,508 करोड़ रूपये के मिले निवेश प्रस्ताव
  • 18 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

देश के सभी 7 पीएम-मित्रा पार्क में 1 लाख करोड़ रूपए का निवेश किया जा रहा। इससे 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रदेश के तीन लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।दिल्ली में इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटी इन पीएम-मित्रा पार्क में उद्योगपतियों से मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर मोहन यादव ने संवाद किया। वन टू वन चर्चा की गई। मध्‍यप्रदेश की औद्योगिक नीतियों को बताया गया।

धार पीएम-मित्रा पार्क में 15 बड़ी कंपनियों ने दिखाई रूचि

  • ट्राइडेंट ने 4500 करोड़ रूपये,
  • ए.बी. कॉटस्पिन इंडस्ट्री ने 1300 करोड़ रूपये,
  • अरविंद मिल्स ने 1024 करोड़ रूपये,
  • सनातन टेक्सटाइल्स ने 1000 करोड़ रूपये,
  • बीएसएल सदस्यों ने 1000 करोड़ रूपये,
  • बेस्ट कॉर्पोरेशन तिरूपुर ने 832 करोड़ रूपये,
  • शर्माजी यार्न प्रा. लि. ने 800 करोड़ रूपये,
  • आरएसवीएम (एलएनजे भीलवाड़ा) ने 700 करोड़ रूपये,
  • आर. आर. जैन इंडस्ट्रीज ने 550 करोड़ रूपये,
  • फेबयान टेक्सटाइल प्रा. लि. ने 308 करोड़ रूपये,
  • वंश टेक्नोफैब प्रा. लि. ने 237 करोड़ रूपये,
  • मोहिनी एक्टिव लाइफ प्रा. लि. ने 141 करोड़ रूपये,
  • अनीका टेक्सफैब ने 100 करोड़ रूपये,
  • वेदांत कॉटन प्रा. लि ने 8 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव दिए
  • एनटीपी सॉल्यूशन्स प्रा. लि. ने 8 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव दिए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश कपास उत्पादन में देश में 7वें स्थान पर है। पहले स्थान पर चल रहे गुजरात और मध्यप्रदेश के बीच टेक्सटाइल सेक्टर का पीएम-मित्रा पार्क बनाया जा रहा है, जिसके संचालन के लिए मध्यप्रदेश में कच्चे माल की उपलब्धता से लेकर अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सम्राट विक्रमादित्य के न्याय से पोषित धरती है। यहां हमेशा ही बेहतर कानून व्यवस्था की स्थापना रही है। इटरैक्टिव सेशन में टेक्सटाइल और गारमेंट सेक्टर के उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा की गई। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र  सिंह ने पीएम मित्रा पार्क धार, राज्य की नीतियों, निवेश प्रोत्साहन से अवगत कराया।

वन-टू-वन चर्चा में विशेष रूप से ट्रायडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता, वर्धमान ग्रुप के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज जैन, सनातन टेक्सटाइल लिमिटेड के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर  अजय दत्तानी, शर्मनजी यॉर्नस प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर  आशु जैन, एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर  राजीव गुप्ता, जैन कॉर्ड इंडस्ट्रीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर  अनिल जैन, फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन्स के सदस्य, अपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के सदस्य तथा बीएसएल सदस्यगण जैसे प्रतिष्ठित समूहों ने सक्रिय भागीदारी की और निवेश व सहयोग की संभावनाओं पर सार्थक विमर्श किया

 

MANOJ RATHORE BSTV BHOPAL   

शहर चुने