BHOPAL में मछली परिवार पर शिकंजा | अवैध कॉलोनियों पर COLLECTOR की बड़ी कार्रवाई..!

भोपाल | मछली परिवार पर मध्यप्रदेश सरकार और प्रशासन ने अब सख्त रुख अख़्तियार कर लिया है। मछली गैंग की हर एक जमीन की जांच हो रही है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने साफ कहाअवैध अतिक्रमण हटेंगे और कार्रवाई होगी।

 

बड़ी बातें:

  • मछली परिवार पर शिकंजा
  • हर जमीन की होगी जांच
  • अवैध कब्जे हटेंगे, FIR दर्ज होगी
  • हथाईखेड़ा से कोकता तक कॉलोनियों की जांच
  • मछली गैंग की कोठी पर भी कार्रवाई
  • कलेक्टर का बयान—“न्याय सभी को मिलेगा”

Bhopal Shariq Machli Vs Bulldozer Action; Drug Case | Girls Rape Blackmailing | जंगल में मिला ड्रग्स तस्कर का फॉर्म हाउस, झूले-स्विमिंग पुल: भोपाल में मछली परिवार के अवैध ...

कलेक्टर ने खुलासा किया कि कोकता में सरकारी जमीन के सीमांकन केस में तहसीलदार ने प्रकरण दर्ज किया है। धारा 250 के तहत कब्जाधारियों को नोटिस दिए जा रहे हैं। जवाब आने के बाद अवैध कब्जे हटेंगे।

ये वही पशुपालन विभाग की जमीन है, जिस पर मछली परिवार के कनेक्शन की जांच चल रही है। किसी भी स्थानीय व्यक्ति को परेशान होने की ज़रूरत नहीं। सबको न्याय मिलेगा।” कलेक्टर भोपाल

हथाईखेड़ा और अनंतपुर में…

  • शारिक मछली की अवैध कॉलोनियों की जांच
  • नगर निगम की सड़कों तक का सीमांकन
  • कोर्ट स्टे की अवहेलना होने पर होगी सीधी कार्रवाई
  • बुलडोज़र चलाने की तैयारी

Bhopal Machli Family Land Scam Case; Patwari Survey | Anantpura Kokta | 99 एकड़ जमीन पर कब्जे की आशंका,12 पटवारी करेंगे नप्ती: भोपाल के 'मछली' परिवार पर कल से फिर कार्रवाई; कोठी

साथ ही, शाहिद मछली के शूटर केस पर भी कलेक्टर का बड़ा ऐक्शन आपराधिक रिकॉर्ड होने पर शूटर का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।”

भोपाल प्रशासन पर अब तक सवाल उठ रहे थे कि आखिर मछली गैंग पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही। लेकिन कलेक्टर के इस सख्त बयान के बाद अब साफ है कि मछली परिवार की जमीनी जड़ें हिलने वाली हैं।

 

रिपोर्ट: मनोज राठौर, BSTV, भोपाल

शहर चुने