ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक को सोशल मीडिया पर पेज लाइक करना भारी पड़ गया। जहां ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर साइबर ठग ने युवक को एक-एक कर टास्क पूरा करने के लिए दिया गया और धीरे-धीरे करके उससे 9 लाख से ज्यादा रुपये ठग लिए। इसके बाद जब युवक ने अपने पैसे वापस मांगे तो ठगों वापस देने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच थाने में की। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। (Gwalior online fraud case)
गुना डकैती कांड का पर्दाफाश, बदमाशों ने महिलाओं के कपड़े पहनकर मंदिर में की थी चोरी, पुलिस की गिरफ्त में मुख्य आरोपी
पैसे मांगने पर मुकरा ठग
मामला ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है। यहां के बी-54 ईस्ट पार्क एवेन्यू में रहने वाले बलविन्दर सिंह गिल जो कि पेशे से एक कपड़ा व्यवसायी है। उसे फेसबुक चलाने के दौरान एक दिन स्टार मॉडल किड नाम के पेज पर पार्टटाइम जॉब का ऑफर दिखा। जिसके बाद उन्होंने पेज को लाइक कर दिया।
कुछ दिनों के उपरांत उसके पास एक टेलीग्राम की आईडी आई, जिसे ओपन करने पर उसे पास पार्ट टाइम काम करने का प्रस्ताव मिला। युवक ने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया। इसके तहत प्रत्येक लाइक पर उसे 50 रुपए मिलना थे। उसने यहां काम करना शुरू कर दिया। (Gwalior online fraud case)
लगा साढ़े 9 लाख का चूना
पहले 5 दिन (18-25 अगस्त) उसे Prepaid Task कहकर काम करने को कहा गया। जिसमें उससे 3-4 बार में पैसे लिए गए। ठग की ओर से कहा गया कि जो पैसे वह अभी जमा कर रहा है उसे टास्क खत्म होते ही प्रॉफिट के साथ रिफंड किये जाएंगे। लेकिन जब 4-5 बार पैसे देने के बाद युवक ने अपना पेमेंट मांगा तो ठग ने कहा कि टास्क पूरा होने तक उसे पैसे नहीं मिलेंगे।
Prepaid Task का झांसा देकर ठग UPI के जरिए उससे 9 लाख 49 हजार 650 रुपये ले चुका था। जब युवक को लगा कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने क्राइम ब्रांच थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की।
पत्नी के मायके जाने से परेशान हुआ युवक, उठाया ये कदम