जबलपुर में बड़ा भीषण सड़क हादसा, रोड किनारे खड़े हाईवा से टकराया ट्रक, जिंदा जले ड्राइवर-कंडक्टर

जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में शुक्रवार तड़के भयावह सड़क हादसा (JBP Road Accident) हुआ। यहां रीवा-नागपुर हाईवे पर तेज गति से आ रहे ट्रक की सड़क किनारे खड़े हाइवा से जोरदार टक्कर हो गई। ये भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि इसमें तुरंत ही भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में ट्रक ड्राइवर-कंडेक्टर आ गए।

घटना आज सुबह (19 जुलाई) पनागर थाना क्षेत्र (JBP Road Accident) के बम्हनौदा की है। हादसा इतना भयानक था कि आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलवाना पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में फंसे ड्राइवर-कंडक्टर के शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।

MP में उठाएं शिमला जैसी Toy Train Journey का लुफ्त, कल से शुरू हो रही राज्य की इकलौती हेरिटेज ट्रेन

नागपुर जा रहा था ट्रक

बताया जा रहा है कि ट्रक यूपी के प्रयागराज से जेसीबी लोड कर नागपुर जा रहा था। वह जबलपुर के पास बम्हनौदा गांव में चक्का पंचर हो जाने की वजह से सड़क किनारे खड़ा था। पीछे से आ रहे जेसीबी से लोड हुए ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक और हाईवा में आग लग गई।

इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने इसकी सूचना पनागर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दमकल विभाग की मदद से आग बुझाई। लेकिन, आग पर काबू पाये जाने तक ट्रक में बैठे चालक-कंडक्टर फंस जाने की वजह से बाहर नहीं निकल सके। ट्रक के भीतर जिंदा जल जाने से उनकी मौत हो गई।

मृतकों के नाम क्या हैं? वो कहां के रहने वाले हैं? इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है। पुलिस ने ट्रक मालिक से संपर्क कर हादसे की जानकारी दे दी है। ट्रक मालिक आने के बाद ही हादसे में मरने वालों के नाम सामने आ पाएंगे।

आग लगने की वजह

पनागर थाना प्रभारी ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह सुबह लगभग साढ़े चार बजे की घटना है। रोड के किनारे खड़े हाइवा से तेज स्पीड में आ रहा ट्रक टकरा गया, जिसके चलते उसमें आग लग गई। ट्रक चालक के पास ही छोटा गैस सिलेंडर रखा हुआ था। माना जा रहा है कि ट्रक की टक्कर के बाद सिलेंडर से निकली गैस के कारण यह हादसा हुआ है।

शहर चुने