मुरैना टू बेंगलुरू…’डकैती’, बदमाशों को उलटा पड़ा दांव

बेंगलुरु में ज्वेलरी शोरूम को डकैती डालना मुरैना के बदमाशों को महंगा पड़ा। इस वारदात में एक की जान भी चली गई। मुरैना से देखिए पहरेदार की रिपोर्ट…

बेंगलुरु में ज्वेलरी शोरूम में डकैती डालने पहुंचे मुरैना के बदमाशों को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया। सभी आरोपी गोलीबारी करने के बाद शोरूम में घुसे। इसी दौरान शोरूम संचालक ने इन्हीं के कट्टे से जवाबी फायरिंग की। एक गोली आरोपी के गले में लगी और फंस गई। किसी तरह आरोपी वहां से भागने में सफल रहे। आरोपी गोली लगी थी और वह अपने साथियों के साथ इसी हालत में ग्‍वालियर आ गया। पुलिस ने उसे जयारोग्‍य अस्‍पताल में भर्ती कराया।

-बेंगलुरु में दिया वारदात को अंजाम
-शोरूम में हुई स्‍टाफ से भिड़ंत
-बदमाशों ने की फायरिंग
-हाथ से छूटा बदमाश का कट्टा
-कट्टे से शोरूम संचालक ने की फायरिंग
-एक बदमाश को लगी गोली
-डकैत हुए नौ दो ग्‍यारह…

14 मार्च को मुरैना से हथियारबंद पांच बदमाश लक्ष्मी शोरूम पर पहुंचे थे। इन बदमाशों ने यहां लूट करने के लिए गोली चलाई। तभी शोरूम संचालक और स्टाफ इनसे भिड़ गए। इस घटना में भागते वक्त सूरज तोमर को गोली लग गई थी। घायल हालत में ही सूरज तोमर बेंगलुरु से कर्नाटक एक्सप्रेस से भाग कर वारदात में शामिल तीन अन्य साथियों के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचा था। वहां पहले से मौजूद कर्नाटक पुलिस और ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने घायल आरोपी सूरज तोमर समेत उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। सूरज तोमर की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घायल आरोपी को उसके साथी कर्नाटका एक्सप्रेस से ग्वालियर लेकर भागे। करीब 1800 किलोमीटर तक ट्रेन में खून बहता रहाI। शरीर से अधिक खून बहने और गोली लगने के बाद संक्रमण फैलने से उसने दम तोड़ दिया। बेंगलुरु में ज्वेलर्स शोरूम पर आरोपी बाइक से गए थे। पहचान छुपाने के लिए सभी आरोपी हेलमेट पहना था।

बदमाशों को लगा की पुलिस उन तक नहीं पहुंच पायेगी। इसलिए उन्‍होंने ट्रेन से भागने का रास्‍ता चुना। डकैती की वारदात में असफल रहे बदमाशों को बेंगलुरू जाना भारी पड़ गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि आरोपियों ने एमपी के साथ दूसरे राज्‍यों में भी लूटपाट को वारदात को अंजाम दिया होगा। इस एंगल पर भी जांच कर पुलिस तथ्‍यों को जुटाने की कोशिश कर रही है।

शहर चुने