Cows died case: जगह-जगह पड़े मृत गायों के शव, गायों की दुर्दशा का ऐसा ‘आश्रय स्थल’ नहीं देखा होगा !

भोपाल। राजधानी की एक गौशाला से डरा देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। जहां राज्य पशु चिकित्सालय स्थित आश्रय स्थल में बड़ी संख्या में गायों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं, गौशाला में गौवंश की दुर्दशा को देखकर हर कोई हैरान है।(Cows died case)

बड़ी संख्या में गायों की मौत

दरअसल, राजधानी भोपाल में स्थित राज्य पशु चिकित्सालय स्थित आश्रय स्थल में बड़ी संख्या में गायों की मौत हो गई है। इस मामले में हैरान कर देने वाली बात ये है कि घटनाक्रम को लेकर गौशाला से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर सीधे तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतनी बड़ी तादाद में हुई मवेशियों की मौत कोई सामान्य घटना नहीं है। बल्कि व्यवस्थाओं में लापरवाही के कारण इन मासूम मवेशियों को अपनी जान गंवानी पड़ी।(Cows died case)

करोड़ों रुपए खर्च कर रही सरकार

गौवंश की मौत के बाद अब सवाल ये उठ रहा है कि सरकार की ओर से व्यवस्थित ढंग से मवेशियों की देखरेख के लिए करोड़ों रूपए खर्च किए जाते हैं,  उसके बावजूद भी गायों की ऐसी दुर्दशा क्यों हो रही है ? हालांकि इस मामले में कोई जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

जगह-जगह पड़े गायों के शव

बता दें कि, आश्रय स्थल से सामने आई तस्वीरों और वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आश्रय स्थल पर जगह-जगह गायों के शव पड़े हैं। गंभीर लापरवाही से जुड़ी एक जानकारी ये भी सामने आई है कि जिस आश्रय स्थल की क्षमता 80 गायों की थी, उसमें प्रबंधन ने 152 गाय भर रखी थीं। मौजूदा हालात ये हैं कि, यहां जगह-जगह लगभग 10 से 15 गायों के शव पड़े हैं। वहीं, कुछ से तो बदबू भी आने लगी है और ये शव जिंदा और बीमार गायों के बीच पड़े हैं। लेकिन, इन शवों को हटाने वाला कोई जिम्मेदार नहीं हैं।

अब हर मंगलवार को सेंट्रल जेल में गूंजेगा हनुमान चालीसा, बंदियों की मनोदशा में सुधार लाने का प्रयास

निगम प्रशासन की लापरवाही

मामले में निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि सूचना दिए जाने के बाद भी नगर निगम द्वारा गायों के शव नहीं उठाए गए हैं।

शहर चुने