Indore : ‘किसी ओर से बात करती थी..’, बीएड स्टूडेंट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, लेडी कॉन्स्टेबल से था अफेयर, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बीएड छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शहर की नानक कॉलोनी में किराए से रह रहे युवक प्रदीप रावत (27) का शव गुरुवार को फंदे पर लटका मिला। प्रदीप मूल रूप से धार जिले के बांक टांडा गांव का रहने वाला था। उसके परिजनों ने बताया कि वह इंदौर में नौकरी करने के साथ ही बीएड की पढ़ाई भी कर रहा था। उसके पिता पेशे से कृषक हैं। (Indore student suicide case)

महिला आरक्षक से था अफेयर

जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ एक महिला कॉन्स्टेबल से प्रदीप का अफेयर था। उनकी शादी की बात भी चल रही थी। प्रदीप ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने महिला कॉन्स्टेबल से परेशान होने की बात कही है। (Indore student suicide case)

पांच पेज के सुसाइड नोट में प्रदीप ने लिखा, मैं अपने आप से परेशान हो चुका हूं। खुशबू (बदला हुआ नाम) से 2017 से प्यार करता हूं। मैंने आगे रहकर इसे प्रपोज नहीं किया, खुशबू ही मुझे पसंद कर बात करने लगी। बाद में मुझे पता चला कि वो गांव के किसी लड़के से पहले से ही बात करती है।

जब इस बारे में मुझे पात चला तो मैंने उससे कहा कि या तो तुम मुझसे बात करो या फिर उससे। इसके बाद उसने लड़के से बात नहीं करने का प्रॉमिस किया और धीरे-धीरे उससे बात बंद कर दी। फिर वह जोबट के किसी अनजान लड़के से बात करने लगी। इसका पता चलने के बाद उससे भी बात बंद कर दी। हमारी बातें आगे होती रहीं।

BJP पार्षद के नाबालिग बेटे के साथ की मारपीट, बचाव करने आईं मां-दादी के साथ भी की बदसलूकी, सामने आया VIDEO

‘वो मुझसे संबंध बनाती रही’

प्रदीप ने अपने सुसाइड नोट में आगे लिखा, साल 2022 में खुशबू पुलिस एग्जाम में क्वॉलिफाई हुई। इसमें मैंने उसकी बहुत सहायता की। मुझे डर था अब वो मुझसे शादी नहीं करेगी, लेकिन वह मुझे भरोसे में रखकर मुझसे संबंध बनाती रही। नौकरी के दो साल बाद खुशबू बड़वानी के अनुराग से बात करने लगी। इसकी जानकारी मुझे इंस्टाग्राम चैट से लगी।

इसके बाद मैंने उससे कहा कि मुझे कुछ सबूत दे दो या घर वालों से शादी की बात कर लो। तब खुशबू ने अपने पापा को कॉल किया और कहा कि प्रदीप शादी करने के लिए कह रहा है। जिस पर उसके पापा ने मेरे बारे में कोई जानकारी नहीं मांगी और सगाई के लिए हां कर दी। फिर वो घर चली गई। मैंने दूसरे दिन पूछा कि घरवाले क्या बोल रहे तो कहने लगी- नौकरी नहीं करता तू, शादी के बाद उसे तू ही खिलाएगी क्या? उसकी यह बात सुनकर मैं पूरी तरह टूट गया क्योंकि मेरे पास कुछ नहीं बचा था। 7-8 साल से बात करता था, जिसके बारे में सभी को पता है।

‘जिंदगी से हार मान रहा हूं’

प्रदीप ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, एक बार मैंने खुशबू को उसके साथ एक रूम में देख लिया। मैं इन दोनों के नाम से सुसाइड नोट लिख रहा हूं। अगर मैं झूठ लिख रहा हूं तो मेरे मोबाइल में सब फोटो वीडियो प्रूफ हैं। मैं अपनी जिंदगी से हार मान रहा हूं।

प्रदीप ने भाई को भेजा सुसाइड नोट

प्रदीप के पिता राजू ने बताया कि सोमवार को वह आलीराजपुर स्थित खुशबू के घर गए थे। जहां दोनों की शादी की बात पक्की हो गई। लेकिन उसी दिन से प्रदीप और खुशबू के बीच फोन पर झगड़ा चल रहा था। मंगलवार को प्रदीप ने अपने भाई प्रकाश को मोबाइल पर सुसाइड नोट भेजा।

पुलिस ने की जांच शुरू

प्रदीप के शव के पास से मिले सुसाइड नोट को पुलिस ने जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला आरक्षक से भी पूछताछ शुरू कर दी है।

शहर चुने