Indore theft: महंगी शराब और अय्याशी के शौक ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, अब पुलिस खंगाल रही ‘क्राइम कनेक्शन’

इंदौर। पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जो चोरी के वाहनों को कम दामों में बेचकर उन पैसों से अय्याशी और महंगी शराब पीने का शौक पूरा कर रहा था। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 6 लाख रुपए कीमत के कई दोपहिया वाहन भी बरामद किए हैं।(Indore theft)

चोरी के वाहनों को सस्ते दामों में बेचता था आरोपी

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, तो आरोपी घबराहट में भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उसका पीछा किया और अयोध्यापुरी कॉलोनी में उसे पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी के वाहनों को सस्ते दामों में बेचता था और उन पैसों से महंगी शराब और अन्य शौक पूरे करता था।(Indore theft)

7 दोपहिया वाहन भी बरामद

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। जहां उसने कई और चोरी के मामलों का खुलासा किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी किए गए कुल 7 दोपहिया वाहन भी बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपए आंकी गई है।(Indore theft)

आरटीओ कनेक्शन की भी जांच

पुलिस को शक है कि आरोपी का आरटीओ में कोई कनेक्शन हो सकता है, जिसके जरिए वह चोरी के वाहनों के फर्जी दस्तावेज बनवाकर उन्हें बेचता था। अब पुलिस आरोपी के मोबाइल और अन्य उपकरणों की भी जांच कर रही है, जिससे इस गिरोह से जुड़े और लोगों का पता लगाया जा सके।(Indore theft)

 कपलिंग के टूटने से दो हिस्सों में टूटी मालगाड़ी, 100 मीटर दूर छूटे कई डिब्बे

डीसीपी जोन 2 अभिनव विश्वकर्मा ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली एमआईजी पुलिस टीम की सराहना की है और टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस को उम्मीद है कि आगे की पूछताछ में और भी वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है।

शहर चुने