जबलपुर। गणेश विसर्जन के दौरान हुए विवाद में एक युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।(Jabalpur Crime)
प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुुआ था विवाद
दरअसल, मामला माढ़ोताल थाना इलाके के रैगवां गांव का है। जहां पंडाल में रखी गई प्रतिमा का विसर्जन समिति के सदस्यों ने गांव के ही तालाब में किया। जहां दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके बाद जब वो सभी लौटकर पंडाल पर आए तो युवकों ने मिलकर विकास बंजारा नाम के युवक को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात में मनीष चौधरी, करण चौधरी और अभिषेक चौधरी के नाम सामने आए हैं।(Jabalpur Crime)
दोबारा झगड़ा होने पर की हत्या
बताया जा रहा है कि विसर्जन के दौरान हुए विवाद को लेकर एक बार फिर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हुआ था। जिसके बाद आरोपियों ने 23 साल के विकास बंजारा को चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी।(Jabalpur Crime)
“बघेल का बयान ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ का उदाहरण”, सीएम साय की कड़ी प्रतिक्रिया
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। मृतक विकास बंजारा के परिजनों के मुताबिक आरोपियों ने युवक पर ऐसे हमला किया कि उसकी पेट से आंतें तक बाहर आ गई थी। जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।