Jabalpur : गोवंश की हत्या के विरोध में ‘कटंगी बंद’, जांच रिपोर्ट से असंतुष्ट हिंदू संगठन

जबलपुर। जबलपुर (Jabalpur) के कटंगी में गौ हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने बंद बुलाया है। नगर के सभी वर्गों ने बंद का समर्थन किया है। इलाके में न स्कूल खुले हैं और न ही दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली हैं। प्रदर्शनकारियों ने जबलपुर-दमोह मार्ग बंद कर दिया है। जिससे लंबा जाम लग गया है। बजरंग दल समेत हिंदू संगठन मामले में हुई जांच की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हैं।

दरअसल, कटंगी (Jabalpur) की तुल्ला बाबा पहाड़ी इलाके में बुधवार को 50 से ज्यादा मवेशियों के सिर और अवशेष अलग-अलग जगहों पर पड़े मिले थे। पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई जांच में पाया गया कि कुल अवशेषों में से केवल 5 ही गोवंश के हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि मवेशियों को अवैध ढंग से काटा गया, ऐसे कोई सबूत नहीं मिले।

30 मुस्लिम धर्मावल​म्बियों की घर वापसी, अपनाया हिंदू धर्म

हिंदूवादी संगठनों ने की ये मांग

प्रदर्शन कर रहे हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस और प्रशासन से कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग की है। उनका कहना है कि वो पहले कलेक्टर से मांग करेंगे। जानकारी के मुताबिक कलेक्टर (Jabalpur) दीपक कुमार सक्सेना मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो चुके हैं।

क्या है जांच रिपोर्ट में?

बुधवार को तुल्ला बाबा पहाड़ी पर मरे हुए मवेशियों के 57 से ज्यादा अवशेष मिलने पर काफी बवाल मचा था। जिसके बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई थी। कुछ ही समय में मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठन एकत्रित हो गए और हंगामा शुरु कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम (Jabalpur) मौके पर पहुंची। मवेशियों के शव एकत्रित किए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

गोवंश के केवल 5 अवशेष

वेटरनरी डॉक्टरों की टीम ने मवेशियों के अवशेषों का परीक्षण किया। जिसमें बताया गया कि पाए गए अवशेषों की टोटल संख्या 57 है, जिनमें से केवल पांच ही गोवंश के हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अवशेषों को देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि उन्हें धारदार हथियार से काटा गया हो। मौके से इसके कोई सबूत भी नहीं मिले हैं।

इसके साथ ही ये भी साक्ष्य नहीं मिले हैं कि उन्हें मौके पर लाकर काटा गया हो। ऐसे इलाकों में जंगली या फिर पालतू जानवर सामान्य रूप से घूमते रहते हैं। कभी नॉर्मल या फिर कोई एक्सीडेंट हो जाने के चलते उनकी मौत हो जाती है और उनके शव वहीं पड़े सड़ते रहते हैं। यही शव सड़-गलकर अवशेषों में बदल जाते हैं।

इसी जांच रिपोर्ट पर बवाल मचा हुआ है। हिंदू संगठनों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन ने मामले की जांच अच्छे से नहीं की है। वहीं प्रशासन का कहना है कि पुलिस जांच में जुटी हुई है। पूरी छानबीन और सबूतों के आधार पर ही एक्शन लिया जाएगा।

Gwalior : बेखौफ कब्जाधारी! अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम अमले पर किया हमला

शहर चुने