राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में रविवार को एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। वह पत्नी के छोड़कर जाने से दुखी था। जिले के जीरापुर के झाड़मऊ इलाके के रहने वाले बालमुकुंद वर्मा ने सुसाइड से पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी को ठहराया। घटना रविवार की है लेकिन इसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। (Rajgarh suicide incident)
‘मैं आत्महत्या कर रहा हूं’
वायरल वीडियो में युवक कहता दिख रहा है, ‘मैं आत्महत्या कर रहा हूं, मेरी पत्नी ने मेरी जिंदगी खराब कर दी। मेरी जमीन, प्लॉट और मेरी जायदाद बिकवा दी। अब वो मुझे छोड़ कर दूसरे व्यक्ति के साथ रह रही है।’सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के बाद वह तुरंत ट्रेन के सामने कूद गया। इसके बाद उसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम बालमुकुंद वर्मा है। (Rajgarh suicide incident)
Chhattisgarh Crime News : घर में घुसकर भाई-बहन का बेरहमी से किया मर्डर, ईंट से कुचला सिर, जांच में जुटी पुलिस
पत्नी के व्यवहार से था परेशान
मृतक युवक के परिजनों के मुताबिक वह पत्नी के व्यवहार से मानसिक तनाव में था। पुलिस सोशल मीडिया पर युवक द्वारा अपलोड किए वीडियो और उसमें लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है।
ट्रेन चालक ने स्टेशन मास्टर को दी सूचना
मिली जानकारी के मुताबिक बालमुकुंद वर्मा पचोर के एक निजी स्कूल बस में हेल्पर था। वह अपनी पत्नी के साथ पचोर में ही रहता था। पड़ोसियों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी किसी सुरेश नाम के व्यक्ति के साथ जाकर लसुडिया में रहने लगी थी। कई बार बालमुकुंद ने उसे मनाना भी चाहा, लेकिन वह लौटकर नहीं आई। इसके बाद से ही बालमुकुंद दुखी रहने लगा।
रविवार को शाम के वक्त वह अपने घर से बाइक पर नेवज नदी के पुल पर गया। यहां पहुंचकर उसने वीडियो बनाया। इस दौरान वहां से गुजर रही इंदौर-कोटा ट्रेन के सामने वह कूद गया। इसके बाद ट्रेन पायलट ने इस हादसे की सूचना पचोर स्टेशन को दी।