Singrauli crime: आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर की बाप-बेटे से मारपीट, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

सिंगरौली। जिले में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। हालांकि, इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई। यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। वहीं अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।(Singrauli crime)

कोर्ट से नोटिस के बाद पहुंचे थे राजस्व अधिकारी

जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलौजी की है। बताया जा रहा है कि न्यायालय से नोटिस मिलने पर राजस्व विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची थी। जहां जमीन नापने को लेकर आधा दर्जन लोगों ने रवि गुप्ता और उनके बुजुर्ग पिता शिवमूरत को घर में घुसकर पीटा। हालांकि, मारपीट में उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आईं और पास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखकर सभी लोग भाग निकले।(Singrauli crime)

“तीन साल से रातों को सोई नहीं हूं…”, आरोप लगाकर प्रियंका ने की आत्महत्या

इतना ही नहीं इस दौरान पुलिस के जवान मारपीट नहीं रोक पाए। जिसके बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा जहां उन्होंने अमन गुप्ता, प्रेमलाल गुप्ता, संदीप गुप्ता, राकेश, धर्मदास, क्षमा गुप्ता पत्नी प्रेमलाल गुप्ता पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।