सूटकेस में मिला दो दिन पुराना सिर और धड़, हाथ गायब

इंदौर। नागदा महू पैसेंजर ट्रेन की बोगी में पड़े एक सूटकेस और बोरी में (dead body found in suitcase) युवती का सिर और धड़ मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहीं एफएसएल की टीम ने मौके का निरीक्षण कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सूटकेस में मिला कटा हुआ सिर, हाथ गायब

दरअसल, ट्रेन की बोगी में सफाईकर्मी रिंकू वर्मा सफाई करने गया था। वहां एक सूटकेस (dead body found in suitcase) और बंद बोरे से बदबू आ रही थी। जिसके बाद सफाई कर्मी ने सूटकेस खोला तो दंग रह गया। युवती का कटा हुआ सिर सूटकेस में मौजूद था। उसके बाद रिंकू ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और संबंधित बोगी को ट्रेन से अलग करवाया। सूटकेस और बोरी को चेक करने पर पुलिस को युवती का सिर औऱ धड़ तो मिला लेकिन दोनों हाथ नहीं मिले।

सोशल मीडिया पर मिले तो फफक पड़े पिता-पुत्र

 

22 से 25 वर्ष बताई जा रही है मृतका की उम्र

फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 22 से 25 साल होगी, युवती के सिर पर सिंदूर भी लगा था। शव लगभग दो दिन पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल मृतका की पहचान (dead body found in suitcase) की जा रही है। संभवत महू से आते वक्त हत्यारे ने शव को ट्रेन की बोगी में छुपाया होगा। इसके लिए महू स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरो को भी खंगाल जा रहा है। साथ ही मृतक युवती की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है।

 

शहर चुने